CG- चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती: पहले चौकीदार के हाथ-पैर बांधे... फिर लाखों का सामान मिनी ट्रक में भरकर ले गये... पुलिस से बचने डकैतों ने खेत में उतार दी ट्रक... 2 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.....

Chhattisgarh Crime, 2 accused of robbery from tire shop arrested कवर्धा। ट्रांसपोर्ट नगर टायर दुकान से डकैती करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 24 घंटे के भीतर ही डकैती करने वालो को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी दीगर राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं। चौकीदार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। दीगर राज्य मध्यप्रदेश से आपसी समन्वय स्थापित कर आरोपियो एवं ट्रक को बरामद किये जाने में सफलता मिली। डकैती किये गये संपूर्ण मशरूका एवं घटना में उपयोग किये गये 02 नग ट्रक को जप्त किया गया।

CG- चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती: पहले चौकीदार के हाथ-पैर बांधे... फिर लाखों का सामान मिनी ट्रक में भरकर ले गये... पुलिस से बचने डकैतों ने खेत में उतार दी ट्रक... 2 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.....
CG- चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती: पहले चौकीदार के हाथ-पैर बांधे... फिर लाखों का सामान मिनी ट्रक में भरकर ले गये... पुलिस से बचने डकैतों ने खेत में उतार दी ट्रक... 2 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.....

Chhattisgarh Crime, 2 accused of robbery from tire shop arrested

 

कवर्धा। ट्रांसपोर्ट नगर टायर दुकान से डकैती करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 24 घंटे के भीतर ही डकैती करने वालो को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी दीगर राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं। चौकीदार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। दीगर राज्य मध्यप्रदेश से आपसी समन्वय स्थापित कर आरोपियो एवं ट्रक को बरामद किये जाने में सफलता मिली। डकैती किये गये संपूर्ण मशरूका एवं घटना में उपयोग किये गये 02 नग ट्रक को जप्त किया गया।

थाना कवर्धा में शिव ऑटो पार्टस दुकान के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके दुकान के सुरक्षा में लगे चौकीदार ने सुबह 07/00 बजे करीबन् इसे मोबाईल फोन के माध्यम से जानकारी दिया कि यह दिनंाक 28-29/12/2022 की रात्रि को दुकान के सामने सोया हुआ था, कि तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे जगाया तो इसने देखा कि दुकान के सामने मे दो ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें से 03 व्यक्ति इसके पास आकर मुंह को दबाकर हाथ एवं पैर को रस्सी से बांधकर, सिर चेहरा को कपड़ा से बांधकर एक ट्रक के केबिन के लंबा शीट में लेटाकर एक व्यक्ति रखवाली करने लगे तथा शेष 03 व्यक्ति दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में रखे समानों को दोनों ट्रक में भरे हैं और सिंघनपुरी रोड किनारे गन्ना खेत के अंदर ले जाकर छोड़ दिये। 

 

बताया की जहां पर हाथ-पैर में बंधे रस्सियों को खोलकर वापस पैदल कवर्धा आया हूं, कि चौकीदार उक्त जानकारी दिये जाने पर शिव ऑटो पार्टस के संचालक द्वारा दुकान में आकर देखा तो दुकान के सामने का शटर मुड़ा हुआ था तथा दुकान में रखे (01) जेके कम्पनी के टायर साईज- 1000-20 का 25 नग कुल कीमती 5,00,000 रूपये (02) जेके कम्पनी के टायर साईज- 900-20 का 10 नग कुल कीमती 1,30,000 रूपये (03) जेके कम्पनी के टायर साईज- 800-25 का 10 नग कुल कीमती 90,000 रूपये (04) अपोलो कम्पनी के टायर साईज- 1000-20 का 10 नग कुल कीमती 2,50,000 रूपये (05) अपोलो कम्पनी के टायर साईज- 900-16 का 30 नग कुल कीमती 4,02,000 रूपये (06) अपोलो कम्पनी के टायर साईज- 800-25 का 06 नग कुल कीमती 56,000 रूपये (07) बीकेटी कम्पनी के टायर साईज- 1000-20 का 08 नग कुल कीमती 1,76,000 रूपये (08) बीकेटी कम्पनी के टायर साईज- 900-20 का 12 नग कुल कीमती 1,58,400 रूपये (09) सीएट कम्पनी के टायर साईज- 1000-20 का 14 नग कुल कीमती 3,22,000 रूपये (10) सीएट कम्पनी के टायर साईज- 900-20 का 08 नग कुल कीमती 92,000 रूपये (11) सीएट कम्पनी के टायर साईज- 800-25 का 06 नग कुल कीमती 49,800 रूपये (12) एमआरएफ कम्पनी के टायर साईज- 1000-20 का 06 नग कुल कीमती 1,29,000 रूपये (13) एमआरएफ कम्पनी के टायर साईज- 900-20 का 08 नग कुल कीमती 1,00,000 रूपये (14) एमआरएफ कम्पनी के टायर साईज-800-25 का 10 नग कुल कीमती 86,000 रूपये (15) क्रेस्टाल कंपनी का आयल 135 बाल्टी, कुल कीमत 5,94,000 रूपये (16). बमराल कंपनी ग्रीस 55 बाल्टी कुल कीमत 1,92,500 रूपये तथा दुकान अन्दर रखी नगदी रकम 40,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 35,21,100 रूपये को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कवर्धा 940/22 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन एवं दिशा-निर्देश के आधार पर घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीव्ही की फुटेज प्राप्त कर प्राप्त संदिग्ध ट्रकों के हुलिया अनुसार नेशनल हाईवे एन एच 13 ए में मौजूद टोल प्लाजा से प्राप्त जानकारी एवं ट्रक के रजिस्ट्रशन नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों की संभवतः दीगर उत्तराखंड के होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड राज्य के आवागमन की रास्ते की जानकारी प्राप्त कर टीम को उक्त रास्ते पर रवाना किया गया। 

 

टीम द्वारा रास्ते मंे मिलने वाले समस्त टोल प्लाजा एवं आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध ट्रक सिंगपुर, जिला सतना मध्यप्रदेश राज्य की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के संबंध में टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दीगर राज्य मध्यप्रदेश के पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर रवाना किये गये टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने आग्रह करने पर दीगर राज्य के पुलिस टीम द्वारा कबीरधाम पुलिस की उचित सहयोग प्रदान कर थाना सिंगपुर द्वारा कबीरधाम पुलिस के साथ नाकाबंदी कार्यवाही कर दो संदिग्ध ट्रको को रूकवाने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर ट्रक को खेत की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया गया तथा रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गये। 

 

जिसे टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर 02 आरोपियों को खेत-खलिहाने से पकड़ा गया तथा अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गये। जिसकी पतासाजी में टीम रवाना है। बरामद ट्रको से डकैती किये सभी टायर, ऑयल, ग्रिस बरामद किया गया है तथा आरोपी रसीद पिता नन्हे साकिन सिरौली थाना फूलमेंटा जिला उधमसिंग नगर उत्तराखंड, गुलहसन पिता मेंहदी हसन साकिन शहजौरा थाना फुलमेंटा जिला रूद्रपुर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है।