पटवारी सस्पेंड CG ब्रेकिंग: शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई...पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...ये है गंभीर आरोप....
Patwari Suspended CG Breaking: Action taken for negligence towards government obligations...Patwari suspended....suspension order issued...this is a serious allegation




Patwari Suspended CG Breaking: Action taken for negligence towards government obligations...
अंतागढ/कांकेर। गिरदावरी कार्य मे लापरवाही व राजस्व बैठक से बिना सूचना सूचना के अनुपस्थित रहने पर महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है।
पटवारी हल्का नंबर 15 मुख्यालय कलेपरस तहसील अंतागढ़ में हेमलता नागवंशी पटवारी के पद पर पदस्थ है। इनके द्वारा गिरदावरी के कार्यो में लापरवाही बरती जा रही थी। इन्हें 27 अक्टूबर को नोटिस जारी कर धान पंजीयन व वास्तविक बोए गए फसल में विसंगति सुधारने के निर्देश दिए गए फिर भी इन्होंने इसे नही सुधारा।
आज होने वाली राजस्व बैठक में भी वे उपस्थित नही हुई थी। तहसीलदार ने भी इनके अनुपस्थिति के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की थी। उनके इस कृत्य को शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही व अनुशासनहिनता व कर्तव्य के प्रति उदासीनता मान कर उन्हें एसडीएम अंतागढ़ ने निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि में कलेक्टर भू अभिलेख शाखा में अटैच किया है।