सरपंच के संरक्षण में पचपेड़ी क्षेत्र के खपरी बेलपान में 3 नवंबर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखे गए कई आकर्षक इनाम ये होंगे मुख्य अतिथि पढ़े पूरी खबर




सरपंच हेत राम के संरक्षण में स्वर्गीय संगीता ध्रुव व स्वर्गीय कृष्ण कुमार रजक की स्मृति में पचपेड़ी क्षेत्र के बेलपान खपरी में आनंद क्रिकेट क्लब बेलपान खपरी के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर है जहां प्रथम प्राइस 20000 ₹1 द्वितीय पर ₹10000 तृतीय प्राइस 5000 ₹1 चतुर्थ प्राइस 2501 रखा गया है वही फाइनल मैच में मैन ऑफ द सीरीज 1000 ₹1 दिया जाएगा इस टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने अनिवार्य है प्रत्येक मैच में सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड के साथ मैच खेलने पहुंचना होगा मालूम हो कि फ़ाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा ?
ये होंगे मुख्य अतिथि
1 किरण संतोष यादव
2 राजीव कुमार ध्रुव
3 रामायण साहू
4 रोहित कैवर्त
5 पूरण कैवर्त
6 धर्मेंद्र टण्डन
7 धनलाल भार्गव