CG में दरिंदगी की इंतहा: रेप के बाद बेरहमी से हत्या... घर में घुसकर महिला से बलात्कार... प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली... गर्दन पर पैर रखकर कुचल दिया... गला दबाकर हत्या... हैवान गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग.....
Rape and Murder of Woman, Chhattisgarh Crime, Accused Arrested ️जांजगीर-चांपा।️ महिला से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी निगरानी बदमाश रहा है उसे पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल भेजा जा चुका है। मामला थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ीभाठा का है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका के साथ दुष्कर्म और उनके गुप्तांग में चोंट लगने से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने एवं गले व सीने कि हड्डी टूटने तथा फेफड़े फटने से मृतिका कि मृत्यु पिछले 24 घंटे के अंदर होना पाया गया।




Rape and Murder of Woman, Chhattisgarh Crime, Accused Arrested
️जांजगीर-चांपा।️ महिला से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी निगरानी बदमाश रहा है उसे पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल भेजा जा चुका है। मामला थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ीभाठा का है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका के साथ दुष्कर्म और उनके गुप्तांग में चोंट लगने से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने एवं गले व सीने कि हड्डी टूटने तथा फेफड़े फटने से मृतिका कि मृत्यु पिछले 24 घंटे के अंदर होना पाया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 283/2022 धारा 459, 302, 376 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामला दुष्कर्म कर हत्या जैसे गंभीर अपराध होने एवं प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए थाना से अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जांच टीम द्वारा पूछताछ के दौरान थाना अकलतरा के फरार निगरानी बदमाश सूरज भोई पोड़ीभाठा आने की सूचना प्राप्त हुई।
जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस द्वारा निगरानी बदमाश सूरज भोई की घेराबंदी कर दबिश देकर निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया। आरोपी ने बताया कि वह अकलतरा आया हुआ था एवं अपने निवास स्थान पोड़ीभाठा में रात्रि में घूम रहा था उसी दौरान घर के सामने वाले गली में स्थित एक घर का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया जहां एक महिला अकेली सोई हुई मिली।
उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया महिला के विरोध करने व घर के बाहर आकर चिल्लाने की कोशिश करने पर महिला बाल को पकड़कर घर अंदर खिंच कर ले आया और घर के अंदर फर्स पर पटक दिया और घर में रखे लोहे के तवे में लगे लकड़ी के मुठ से गुप्तंाग को चोटिल किया जिससे महिला छटपटाने व चिल्लाने पर महिला के सीने में चढ़कर गर्दन को अपने दोनो हाथ से दबाया फिर भी महिला छटपटाने पर उसके गले को अपने पैर से दबा दिया जिससे महिला कि मृत्यु हो गयी।
घटना के बाद आरोपी के द्वारा महिला के हाथ में पहने चांदी के 04 नग चुड़ी को निकाल के ले गया था। आरोपी की निशानदेही पर से घटना में प्रयुक्त लोहे के तवा को एवं 04 नग चांदी के चुड़ी को आरोपी के घर से बरामद किया गया। बरामदगी पश्चात् प्रकरण में धारा 397 भादवि जोड़ी गई। आरोपी के द्वारा घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।