CG ब्रेकिंग : यात्री बस को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, राजधानी आ रही थी बस, रास्ते में रोककर घटना को दिया अंजाम....
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। बीजापुर में माओवादियों ने यात्री बस में आग लगा दी। इस घटना में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना आवापल्ली बीजापुर के आवापल्ली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।




बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। बीजापुर में माओवादियों ने यात्री बस में आग लगा दी। इस घटना में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना आवापल्ली बीजापुर के आवापल्ली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना जिस यात्री बस में हुई है, वो रायपुर के लिए रवाना हुई थी। रॉयल ट्रेवल्स की बस में 50 के करीब यात्री थे। बस जैसे ही दुग्गईगुडा के नजदीक पहुंची, नक्सलियों ने बस को रोकवा दिया और फिर सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी।
घटना की वजह से आवागमन बाधित हो गया। वारदात के बाद नक्सली मौके से चले गये। इधर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। घटनास्थल के लिए पुलिस बल को रवाना किया गया। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है।