विकासखंड माकड़ी में शान से लहराया तिरंगा......




विकासखंड माकड़ी में शान से लहराया तिरंगा
26/01/2023 दिन गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी धुमधाम के साथ मनाया गया
कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड माकड़ी में जनपद पंचायत कृषि स्थाई समिति सभापति धड़ऊ पांडे एवं अध्यक्ष वाडेराम शोरी के द्वारा तिरंगा फहराया गया
कोंडागांव/माकड़ी। कोंडागांव जिले के अंतर्गत ब्लाक माकड़ी के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग में गणतंत्र दिवस के 74 वां वर्षगांठ पर धुमधाम के साथ मनाया गया साथ में इस दिन बसंत पंचमी भी मनाया गया।
सर्वप्रथम भीमराव अम्बेडकर के छाया प्रति के पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित कर तिरंगा फहराया गया और सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं और बधाई भी दी गई।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद जनपद पंचायत माकड़ी के कृषि स्थाई समिति के सभापति धड़ऊ पांडे,वाडेराम शोरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रभारी मीना नेताम, कृषि विकास अधिकारी जी.आर.उईके, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मंगल राम नेताम, रामलाल मरकाम, तुलसी राम नेताम, लच्छिन मोर्य, सुरेश सोना, सुश्री सीमा एल्मा, बीटीएम भुपेंद्र सिन्हा, कल्पनाथ मरकाम, शिवप्रकाश मरकाम, लखेश्वर वैध एवं आदि मौजूद रहे।