CG- आर्मी रिटर्न तहसीलदार का VIDEO वायरल: दुकान में लगी भीषण आग... आग से निपटने खुद अग्निशमन वाहन पर चढ़े अधिकारी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Army Return Tehsildar VIDEO Viral कांकेर। एक आटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। तहसीलदार आनंद नेताम कमान सँभाले हुए अग्निशमन वाहन के ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाने व आग बुझाने की जद्दोजहद किए। आग से निपटने जिस प्रकार जिला प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए थे उसकी जमकर शहर में चर्चा हो रही है। भीषण आग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई व धीरे धीरे शहर की भीड़ मुख्य मार्ग पर बढ़ गई। 

CG- आर्मी रिटर्न तहसीलदार का VIDEO वायरल: दुकान में लगी भीषण आग... आग से निपटने खुद अग्निशमन वाहन पर चढ़े अधिकारी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
CG- आर्मी रिटर्न तहसीलदार का VIDEO वायरल: दुकान में लगी भीषण आग... आग से निपटने खुद अग्निशमन वाहन पर चढ़े अधिकारी.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Army Return Tehsildar VIDEO Viral

 

कांकेर। एक आटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। तहसीलदार आनंद नेताम कमान सँभाले हुए अग्निशमन वाहन के ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाने व आग बुझाने की जद्दोजहद किए। आग से निपटने जिस प्रकार जिला प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए थे उसकी जमकर शहर में चर्चा हो रही है। भीषण आग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई व धीरे धीरे शहर की भीड़ मुख्य मार्ग पर बढ़ गई। 

 

जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन दोनों ही अपने सूझ बूझ परिचय देते हुए सड़क दोनों ओर बैरिकेट्स लगा छोटे बड़े वाहनों को अन्य मार्गो से रवाना किया गया। बता दे कि जिस दुकान में आग लगी थी उस दुकान में भारी मात्रा में मोटर साईकिल के टायर टिव व ऑटो पार्ट्स के सामान होने के चलते आग की लपटें कम होने के बजाये बढ़ती ही जा रही थी जिसको लेकर अगल-बगल के दुकानदार व घर वाले दहशत में थे जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने अपनी अहम भूमिका निभाई। 

 

 

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि स्वयं तहसीलदार व एसडीएम भी अग्निशमन वाहन में चढ़कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। जिसको लेकर जिला मुख्यालय के लोगों के बीच जिला प्रशासन का यह सक्रियता चर्चा का विषय बना रहा। वहीं तहसीलदार आनंद नेताम द्वारा आग पर काबू पाने बिना रुके कमान सम्भाले हुए वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर है। वहीं कांकेर के जनप्रतिनिधि जो बड़े आयोजनों में कुर्सी की चाह रखने वाले इस घटना से निपटने के बजाए बचते भी दिखे यह लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

 

आर्मी रिटर्न है तहसीलदार आनंद नेताम

 

शहर के मध्य स्थित दुकान में लगी भीषण आग से निपटने अपने वन मेन आर्मी के दृश्य पर शोषल मीडिया पर छाए हुए आनंद नेताम भारतीय सेना में सेवा दे चुके है व सेवा मुक्त होने के बाद 2008 में वे पीएससी फाईट करने के बाद जगदलपुर, बकावण्ड, तोकापाल, बस्तर, भानुप्रतापपुर में अपनी सेवा दे चुके है वर्तमान में कांकेर के तहसीलदार पद पर अपनी सेवा दे रहे है बता दे कि अपने तत्काल एक्शन लेने वाले के नाम से प्रसिद्ध है तहसीलदार आनंद नेताम।

 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद उनसे चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नीचे से खड़े होकर हम केवल देख सकते है और दमकल के कर्मचारियों को निर्देशित कर सकते है किंतु यदि सच उनका सहयोग हम करना उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने से उनको हौसला मिलता है आवर जब आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था तो हमको खुद वाहन पर चढ़कर दमकल कर्मियों का सहयोग करना पड़ा की आग की लपटें किधर ज्यादा है और उससे कैसे और दुकानों में फैलने रोका जा सके भारी मशक्कत के बाद आग पर रात 11 बजे काबू पाया जा सका। इसके लिए हमको कांकेर नगर पालिका, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत व धमतरी के अग्निशमन वाहन को बुलाना पड़ा व लगभग 7 से 8 बार वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।