CG युवक का मर्डर : युवक की चाकू मारकर हत्या, गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौके पर मौत और एक घायल.......

एक की मौके पर मौत और एक घायल.......

CG युवक का मर्डर  : युवक की चाकू मारकर हत्या, गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौके पर मौत और एक घायल.......
CG युवक का मर्डर : युवक की चाकू मारकर हत्या, गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौके पर मौत और एक घायल.......

कोरबा: प्रदेश के उर्जाधानी यानी कोरबा शहर में फिर से एक बार खूनखराबा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

 क़त्ल की इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने के आरोपी कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हत्या की यह पूरी वारदात कोहड़िया केनाल के पास की बताई जा रही है। दरअसल निगम की तरफ से इस जगह को गणेश विसर्जन के लिए नियत किया गया है। यहाँ अब हर दिन समितियां अपने गणपति प्रतिमाओं को विसर्जित करने पहुँच रही है। 

आज भी एक समिति के लोग गाजे बाजे के साथ यहाँ पहुंचे थे। विसर्जन की तैयारी जारी थी। इसी बीच दो गुटों में देखते ही देखते झड़प हो गई। वही विवाद बढ़ा तो कुछ लोगों ने चाक़ू निकाल लिया और विरोधी पक्ष के एक युवक पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही सीएसईबी चौकी के जवानों को मिली वह भी सीधे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

 बहरहाल इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों चक्काजाम भी कर दिया।  उन्हें समझाइस दी जा रही है।