CG VIDEO ब्रेकिंग: स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला.... वैक्सीन के आग्रह पर मचा बवाल.... ग्रामीणों ने की अभद्रता.... टीम को लाठी-डंडों से पीटा.... रोजगार सहायक के परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की मारपीट.... देखें VIDEO.....




अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ ने वैक्सीनेशन का आग्रह कर रही टीम से बत्तमीजी करते हुए धक्का मुक्की कर दी। टीम के सदस्यों को गालियां देते हुए उनसे धक्का-मुक्की की और लाठी-डंडों से पीट दिया। किसी तरह टीम के सदस्यों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इसको लेकर पुलिस चौकी मणिपुर में FIR दर्ज कराई गई है। अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जनपद पंचायत अंबिकापुर में पदस्थ उप अभियंता थनेश्वर राव की स्वास्थ्य विभाग के साथ वैक्सीनेशन में ड्यूटी लगाई गई है।
ग्राम पंचायत लब्जी में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण के लिए गए थे। घर-घर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि रोजगार सहायक के घर पहुंचते ही उसके परिवार के लोग भड़क गए। उन्होंने हंगामा करते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। ग्रामीणों ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि लोगों ने उनसे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए और हमला करने लगे। इस पर टीम वहां से भाग निकली।
घटनाक्रम की रिपोर्ट टीकाकरण टीम का नेतृत्व कर रहे अंबिकापुर जनपद के सब इंजीनियर धनेश राम ने दर्ज कराई है। मामले में धारा 147, 148, 149, 294, 332, 353, 506 लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना था कि वैक्सीन लगने के बाद बीमार पड़ जाएंगे। बुखार आएगा और दूसरी बीमारी हो जाएगी। इसके चलते उनका काम खेती-किसानी भी प्रभावित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं। फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
देखें वीडियो