लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग :14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान…. इस देश में लगाया गया लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू भी रहेगा जारी... कोरोना के नये वैरिएंट की वजह से लिया गया फैसला…भोजन-जरूरी सामान वितरण के लिए सेना से मांगी मदद…….

लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग :14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान…. इस देश में लगाया गया लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू भी रहेगा जारी... कोरोना के नये वैरिएंट की वजह से लिया गया फैसला…भोजन-जरूरी सामान वितरण के लिए सेना से मांगी मदद…….

 


 

हनोई, 21 अगस्त 2021: वियतनाम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की बदतर हो रही स्थिति के बीच लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध और बढ़ाने से पहले वह घरों में भोजन एवं अन्य सहायता पहुंचाने के लिए अपने सैनिकों को हो ची मिन्ह सिटी भेज रही है।

 

सरकारी  वेबसाइट पर शुक्रवार को मौजूद एक रिपोर्ट में कहा गया कि एक करोड़ की आबादी वाले शहर में सोमवार से शुरू हो रहे दो सप्ताह के लॉकडाउन से पहले सैन्य कर्मियों को साजो-सामान पहुंचाने में मदद करने के लिए तैनात किया जाएगा।

 

यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जहां वैश्विक महामारी का प्रकोप बहुत हद तक नियंत्रित था लेकिन शुक्रवार को 10,000 से ज्यादा नये मामले सामने आए और 390 लोगों की मौत हुई। हो ची मिन्ह सिटी में संक्रमण के 3,500 मामले थे।

 

 

प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान कहा, “लोगों को बिलकुल घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, घर से घर और समुदाय से समुदाय अलग रहे।” प्रधानमंत्री ने प्रवासी मजदूरों