GOLD PRICE TODAY : सोने में इतने रुपये की आई गिरावट….2,499 रुपये उछली चांदी , जानें - आज क्या हैं सोने के ताजा रेट?
रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट (RUSSIA-UKRAINE CRISIS) के बीच आज शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए कोई नतीजा नहीं निकलने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आते हुए देखी गई है. इसके अलावा रूस पर प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. साथ रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आते हुए देखी गई है. GOLD PRICE TODAY : Gold has fallen by so much Rs. what are the latest rates of gold today?




......
डेस्क ः रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट (RUSSIA-UKRAINE CRISIS) के बीच आज शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए कोई नतीजा नहीं निकलने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आते हुए देखी गई है. इसके अलावा रूस पर प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. साथ रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आते हुए देखी गई है.
आज यानी 02 मार्च, 2022 को 10 प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) में 10 रुपये की गिरावट आई है। ऐसे में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के नए दाम 46,690 रुपये है। वहीं, प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 10 रुपये की गिरावट आई है। जिसके बाद 24 कैरेट सोने का दाम 50,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, चांदी की कीमत (Silver Price) में उछाल आया है। ऐसे में प्रति 1 किलोग्राम चांदी में 2,200 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 67,200 रुपये गई है। आइए सोने और चांदी की नई कीमत (Gold And Silver Price Today) बताते हैं..
महानगरों में क्या है सोने के दाम
- दिल्ली में 22 कैरेट 46,690 रुपये हैं। जबकि, 24 कैरेट सोना 50,940 रुपये है।
- मुबंई में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,940 रुपये है।
- चेन्नई में 22 कैरेट सोना 48,750 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 53,200 रुपये है।
- कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,940 रुपये है।
- बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,940 रुपये है।
- हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,940 रुपये है।
- केरल में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,940 रुपये है।
- लखनऊ में 22 कैरेट सोना 46,840 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 51,040 रुपये है।
- जयपुर में 22 कैरेट सोना 46,840 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 51,040 रुपये है।
- अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 46,640 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 50,890 रुपये है।
- पुणे में 22 कैरेट सोना 46,810 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट 51,120 रुपये है।
जिसका असर सोने-चांदी के भावों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अप्रैल वायदा 2.20 फीसदी यानी 1,115 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 51,876 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी मार्च वायदा 3.79 फीसदी यानी 2,499 रुपये की तेजी के साथ 68,450 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 50,760 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी मार्च वायदा 65,901 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
रॉयटर्स के अनुसार, बुधवार को शुरुआती एशियाई कामकाज के दौरान में सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि डॉलर में तेजी आई, रूस-यूक्रेन संघर्ष को तेज करने वाली सुरक्षित-हेवन मांग से आगे निकल गया.