प्रशासन की पहल से कोविड टीकाकरण को मिलेगी गति “टीका मित्र“ लोगों को करेगें टीकाकरण के लिए प्रेरित

प्रशासन की पहल से कोविड टीकाकरण को मिलेगी गति “टीका मित्र“ लोगों को करेगें टीकाकरण के लिए प्रेरित

*सुकमा 25 जून 2021/* कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सुकमा जिला प्रशासन ने कोविड टीकाकरण में गति लाने के लिए अभिनव पहल की है। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी हैं लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वे स्वयं टीकाकरण के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। सुकमा शहर वासियों को कोरोना के तीसरे लहर से सुरक्षित करने में क्षेत्र के युवा साथियों की मदद ली जाएगी। जिला प्रशासन टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में अभियान शुरू कर रहा हैं और इसके लिए प्रत्येक वार्ड में टीका मित्र नामक वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे। जो घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेने के साथ ही टीकाकरण से संबंधित अफवाहों और भ्रातियों को दूर करते हुए लोगों को जागरुक करेंगे।

 

*सबसे अधिक टीकाकरण करवाने वाले टीका मित्र होंगे सम्मानित*

 सुकमा नगरपालिका क्षेत्र के युवाओं को शासन के महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भागीदारी निभाने का अवसर मिल रहा है। सीएमओ नगरपालिका सुकमा श्री आशीष कोर्राम (9406465056) से संपर्क कर टीका मित्र बनने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। टीका मित्र बनकर युवा अपने क्षेत्र एवं आसपास के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने क साथ ही उन्हें सोशल मीडिया आदि पर फैली अफवाहों के प्रति जागरुक कर शहर को कोरोना मुक्त करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। टीका मित्र के रुप में उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आसपास के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रेरित कर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुँचाना है। सबसे ज्यादा टीकाकरण कराने वाले टीका मित्रों को आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुकमा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन सुकमा क्षेत्र के युवाओं से अपील करता है कि टीका मित्र के रुप में वॉलंटियर्स बनकर सुकमा को कोरोना मुक्त बनाने में अपनी भगीदारी निभाएं।