आम आदमी पार्टी बस्तर जिले मे किये अन्य मुख्य 6 प्रकोष्ठ मे प्रभारी नियुक्त - नरेन्द्र भवानी




आम आदमी पार्टी बस्तर जिले मे किये अन्य मुख्य 6 प्रकोष्ठ मे प्रभारी नियुक्त - नरेन्द्र भवानी
लगातार आम आदमी पार्टी संघठन के विस्तारिकरण के दौर पर अन्य 6 मुख्य प्रकोष्ठ पर हुई नई नियुक्ति - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की छत्तीसगढ़ प्रदेश मे लगातार आप पार्टी संघठन मजबूती हेतु जमीनी स्तर से कार्यरत है जिसे लेकर आज दिनांक 25 अप्रेल को को पुरे प्रदेश मे विभिन्न प्रकार के मुख्य प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किये गए,इसी तारत्यम मे बस्तर जिले मे 6 मुख्य प्रकोष्ठ पर स्थानीय कार्यकर्ताओ को प्रभारी नियुक्ति किये है जिसका जानकारी इस प्रकार है पार्टी के पुराने होनहार साथी।
(1) दंति पोयाम जी को -बस्तर जिला कोषाध्यक्ष प्रभार
(2) मोहसिन खान जी को - बस्तर जिला इवेंट इंचार्ज प्रभार
(3) गुड्डू मण्डावी - बस्तर जिला सहसचिव
(4) विकास तिवारी - बस्तर जिला मिडिया इंचार्ज प्रभार
(5) धीरज जैन - शोसल मिडिया इंचार्ज प्रभार
(6) खीरपति भारती - बस्तर जिला आफिस इंचार्ज प्रभार