जगदलपुर : भीषण सड़क हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत, एनएच 30 में हुआ हादसा

जगदलपुर : भीषण सड़क हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत, एनएच 30 में हुआ हादसा

जगदलपुर /  परचंपाल। जगदलपुर  एनएच 30 में आज शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस मामले में एक युवक भी घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरन दास भारती (26) निवासी कोलावल अपनी पत्नी शक्ति भारती के साथ बाइक में सवार होकर बस्तर से जगदलपुर की तरफ जा रहे थे। 

इसी दौरान अचानक परचंपाल के पास स्थित चावड़ा कृषि फार्म के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सीजी 17 केएम 0746 ने बाइक सवार पति पत्नी को जबरदस्त ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से बाइक में सवार पति – पत्नी सड़क में ही गिर गए। इस हादसे में शक्ति भारती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पूरन दास को हल्की चोटें लगी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और बस्तर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। डायल 112 की टीम ने घायल को तत्काल ही बेहतर उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में आरोपी पिकअप वाहन चालक दामू नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।