चेटीचण्ड महापर्व के आयोजन को लेकर सिन्धी समाजजनों की बैठक आयोजित




भीलवाड़ा। सिन्धी समुदाय के भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड को आगामी 2 अप्रैल शनिवार को पूरी आस्था और श्रद्धा से मनाएगा। सिन्धी समाज के समाजसेवी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि, आगामी चेटीचण्ड महापर्व के आयोजन को लेकर शहर के सिन्धी समाजजनों की एक बैठक सोमवार शाम को नाथद्वारा सराय झूलेलाल मन्दिर में दादा गोविंदराम के सानिध्य व रमेश सभनानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ सिन्धी समाजसेवी उस्ताद हेमनदास भोजवानी ने चेटीचण्ड महापर्व के कार्यक्रमों को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसके अनुसार चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में 1 अप्रैल को बापूनगर झूलेलाल मंदिर से सिन्धी समाज की एक विशाल सिंधु ध्वजा वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
सिन्धुसेना के जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी के अनुसार, चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन 2 अप्रैल को समाज की एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा में विशिष्ट झांकी को युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी व महाराज चंदन शर्मा की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा। बैठक में चेलाराम लखवानी, मंघाराम भगत, वीरूमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, कैलाश कृपलानी नवीन भगत, गोरधन जेठानी, रमेश आडवाणी, जितेंद्र मोटवानी, कमल वैशनानी, राजकुमार तहलानी,ढालू मल सोनी, नाका रामसिंघानी, जितेंद्र रंगलानी, देवीदास देवानी, रवि जेठानी, अशोक चंदानी, प्रकाश सामतानी, कन्हैया लाल देवानी, सुरेश भोजवानी, आशीष चंदनानी सहित कई सिन्धी समाजजन मौजूद थे।