शर्मनाक: सबसे बड़े मॉल में जबरन उतरवाए महिला के कपड़े.... वो रोती रही पर किसी को नहीं आई शर्म.... मालिक के खिलाफ केस दर्ज.... जानिए मामला.....




...
जयपुर 24 दिसम्बर 2021। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक शॉपिंग मॉल मार्क एंड स्पेंसर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के सबसे बड़े वर्ल्ड ट्रेड पार्क शॉपिंग मॉल में चेकिंग के नाम पर एक महिला के जबरन कपड़े उतरवा दिए गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने शोरुम मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित महिला मॉल के एक शोरूम में शॉपिंग करने गई थी। महिला कुछ ड्रेस को ट्राई करने के लिए शोरूम के चेंजिंग रूम में गई।
साइज सही नहीं होने पर पीड़ित महिला ने सेल्समैन से अपने साइज के कपड़े मंगवाए। ट्रायल रूम में ड्रेस ट्राई करने के बाद महिला अपनी पसंद की ड्रेस लेकर बाहर आ गई और बिलिंग के लिए कैश काउंटर पर गई। उसी वक्त सेल्समैन ने महिला पर आरोप लगाया कि ट्रायल किए गए कपड़ों में एक पीस कम है। महिला ने शोरूम कर्मचारी को अपना बैग दिखाया और सामान भी चेक करवाया। जब पीड़िता के बैग में कुछ नहीं मिला तो सेल्समैन ने शो रूम के अन्य स्टाफ़ और गार्ड को बुला लिया।
महिला ने शोरूम मैनेजर को पूरी बात बतायी लेकिन उसने एक नहीं सुनी और महिला गार्ड को बुलाकर कपड़े उतार कर तलाशी लेने को कहा। महिला गार्ड सबके सामने महिला को चेंजिंग रूम में ले गई और शोरूम मालिक और मैनेजर के कहने पर पीड़िता के सारे कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। चेकिंग में कुछ नहीं मिला। इस दौरान पीड़ित महिला अपने अपमान पर रोती रही मगर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। बाद में पीड़ित महिला एडिशनल कमिश्नर से मिली और एडिशनल कमिश्नर के निर्देश पर शोरूम मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया।