Winter Heater: हीटर की करे छुट्टी! रूम हीटर को रिप्लेस कर लगाए ये एक बल्ब, कर देगा पूरा कमरा गर्म...
Winter Heater: Leave the heater! Replace the room heater and install this one bulb, it will make the whole room warm. Winter Heater: हीटर की करे छुट्टी! रूम हीटर को रिप्लेस कर लगाए ये एक बल्ब, कर देगा पूरा कमरा गर्म...




Winter Heater :
नया भारत डेस्क : सर्दी दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं. इन दिनों सबसे आसान है हीटर लगाना. कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रजाई में पड़े-पड़े काफी देर हो जाती है। सर्दी से बचने लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक कमाल की टेक्नोलॉजी के बारें में बताने जा रहे हैं जो ठंड को चुटकियों में छूमंतर कर देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) की। इसे लगाने के बाद हीटर (Heater) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सर्दी के मौसम (Winter) में यह बल्ब काफी कारगर है। यह रोशनी भी देता है, गर्म भी रखता ही है, साथ में बिजली का बिल भी बढ़ने नहीं देता। आइए जानते इस छोटे से बल्ब के बारें में.. (Winter Heater)
इंफ्रारेड लैम्प
इस बल्ब को इंफ्रारेड हीटिंग लैंप (Infrared Heating Lamp) कहते हैं। चूंकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं, इस वजह से कम ही लोगों को इसकी जानकारी है। इसे PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp के नाम से जाना जाता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस बल्ब से ज्यादा रोशनी नहीं होती और यह हीट भी जनरेट कररता है, जिससे जहां इसे लगाया जाता है, उसके आसपास गर्माहट रहती है। यह सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स की मदद से गर्मी पैदा करता है। (Winter Heater)
बेहद किफायती है यह लैंप
फिलिप्स 250W E27 230-250V इंफ्रारेड हीटिंग लैंप को लेकर आप सोच रहे होंगे कि यह काफी महंगा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। यह बेहद ही किफायती है। वैसे तो इसकी कीमत है, 999 रुपए है, लेकिन अमेजन पर इस वक्त आप इसे 849 रुपए में ही खरीद सकते हैं। बल्ब 230W का है। (Winter Heater)