EPFO Retirement Fund : करोड़ों PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! ईपीएफओ ने जारी किया अलर्ट, जान ले नहीं तो पड़ सकते है लेने के देने...
EPFO Retirement Fund: Important news for crores of PF account holders! EPFO has issued an alert, otherwise you may have to pay for taking your life. EPFO Retirement Fund : करोड़ों PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! ईपीएफओ ने जारी किया अलर्ट, जान ले नहीं तो पड़ सकते है लेने के देने...




EPFO Retirement Fund :
नया भारत डेस्क : अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से सभी करोड़ों यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य अपने नियोक्ताओं के साथ संयुक्त रूप से 3 मई, 2023 तक अधिक पेंशन का विकल्प चुनकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें इसके लिए रिटायरमेंट फंड के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर आवेदन करना होगा. पहले इस तरह की धारणा बनी थी कि ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तारीख तीन मार्च, 2023 है. ईपीएफओ के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर हाल में सक्रिय किए गए यूआरएल से स्पष्ट पता चलता है कि ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि तीन मई, 2023 है. (EPFO Retirement Fund)
उन्हें इसके लिए रिटायरमेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के इंटीग्रेटेड पोर्टल पर आवेदन करना होगा. पहले ये खबर आई थी कि अधिक पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि तीन मार्च, 2023 है. लेकिन हाल में ईपीएफओ के इंटीग्रेटेड मेंबर पोर्टल पर एक्टिव किए गए यूआरएल से स्पष्ट पता चलता है कि अधिक पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि तीन मई, 2023 है. (EPFO Retirement Fund)
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर, 2022 को अपने आदेश में कहा था कि ईपीएफओ को सभी एलिजिबल मेंबर को हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए चार महीने का समय देना होगा. यह चार महीने की अवधि तीन मार्च, 2023 को समाप्त हो रही है. इस वजह से ऐसी खबर आ रही थी कि इसकी अंतिम समयसीमा तीन मार्च, 2023 है. (EPFO Retirement Fund)
पिछले सप्ताह ईपीएफओ ने इसकी प्रक्रिया का ब्योरा जारी किया था. इसमें बताया गया था कि अंशधारक और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत ऊंची पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नवंबर, 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन योजना, 2014 को बरकरार रखा था. इससे पहले 22 अगस्त, 2014 के ईपीएस ने पेंशन योग्य वेतन सीमा को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दिया था. इसके साथ ही सदस्यों और उनके नियोक्ताओं को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत योगदान करने की अनुमति दी थी. (EPFO Retirement Fund)
ईपीएफओ ने इस बारे में अपने फील्ड कार्यालयों को एक सर्कुलर जारी किया है. ईपीएफओ ने कहा था कि ऐसी सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे यूनिक रिसोर्स लोकेशन यानी यूआरएल की सूचना जल्द दी जाएगी. इसके बाद क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त नोटिस बोर्ड पर एक उचित नोटिस और बैनर लगाएंगे जिससे सार्वजनिक रूप से इसकी जानकारी दी जा सके. (EPFO Retirement Fund)
इसके तहत प्रत्येक आवेदन को पंजीकृत किया जाएगा और डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा तथा रसीद संख्या प्रदान की जाएगी. क्षेत्रीय भविष्य निधि कोष कार्यालय के प्रभारी प्रत्येक संयुक्त विकल्प मामले की समीक्षा करेंगे. इसके बाद आवदेक को ई-मेल/डाक और बाद में एसएमएस से फैसले के बारे में जानकारी दी जाएगी. (EPFO Retirement Fund)