SBI Customers Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें! खाते से कट रहे 147.50 रुपये, जानिए क्यों हो रही कटौती...

SBI Customers Alert: Attention SBI customers! Rs 147.50 being deducted from the account, know why the deduction is happening... SBI Customers Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें! खाते से कट रहे 147.50 रुपये, जानिए क्यों हो रही कटौती...

SBI Customers Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें! खाते से कट रहे 147.50 रुपये, जानिए क्यों हो रही कटौती...
SBI Customers Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें! खाते से कट रहे 147.50 रुपये, जानिए क्यों हो रही कटौती...

SBI Customers Alert :

 

यदि आपका अकाउंट SBI में है तो यह खबर आपके लिए जान लेना बहुत जरूरी है। बता दें कि इन दिनों SBI में कई ऐसे ग्राहक है जिनके पास 147.50 रूपये अकाउंट से कट होने का मैसेज आ रहा  है। ऐसे में कई ग्राहक परेशान भी दिख रहे है। यदि आपके पास भी ऐसा ही कोई मैसेज आता है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल कई सारे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को उनके मोबाइल पर 147.50 रुपये के डिडक्शन का मैसेज मिला था। हो सकता है आपको भी यह मैसेज मिला है तो आइये बताते हैं इसका कारण। (SBI Customers Alert)

इस वजह से ग्राहकों के खाते से रुपये काट रहा SBI :

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और आपके खाते से बिना किसी ट्रांजैक्शन के बैंक की तरफ से 147.50 रुपये काटे गए हैं यानी ऑटो डेबिट हुए हैं तो इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं हैं। दरअसल बैंक अपने ग्राहकों से प्रयोग किए जाने वाले ATM और डेबिट कार्ड के सालाना मेंटेनेंस के लिए सर्विस चार्ज काटता है। इसी वजह से एसबीआई ने अपने उन ग्राहकों के खाते से 147 रुपये काटे हैं तो इसके ATM और डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं। (SBI Customers Alert)

ATM और डेबिट कार्ड के लिए इतना चार्ज करता है SBI :

SBI एटीएम और डेबिट कार्ड के सालाना मेंटेनेंस के लिए अपने ग्राहकों से 125 रुपये का चार्ड वसूल करता है साथ इसके साथ ग्राहकों को 18 फीसदी का जीएसटी भी चुकाना पड़ता है। अगर हम 125 रुपये का 18 फीसदी की जीएसटी की दर से हिसाब लगाएं तो यह रकम 147.50 रुपये आती है। इसी तरह से एटीएम या डेबिट कार्ड को बदलने के लिए एसबीआई 300 रुपये प्लस 18 फीसदी की जीएसटी की दर से चार्ज करता है। (SBI Customers Alert)

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई :

भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। 30 सितंबर, 2022 तक, बैंक के पास 41.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जमा आधार है। SBI की बाजार हिस्सेदारी 32.9 फीसदी की है। SBI के पास 66,757 BC आउटलेट्स के साथ भारत में 22,309 शाखाओं और 65,796 ATM/ADWM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। (SBI Customers Alert)

क्रेडिट कार्ड की फीस में भी हुआ है बदलाव :

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से संबंधित ट्रांजैक्शन के लिए वसूले जाने वाले चार्ज में भी संशोधन किया है। SBI कार्ड ने अपनी वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी दी है कि 15 नवंबर 2022, सभी किराया भुगतान लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस + लागू कर लगाया जाएगा। (SBI Customers Alert)