Viral Video Today: बाइक पर सवार के सिर पर धडाम से गिरा नारियल, बैलेंस ख़राब होकर रोड पर गिरा हालत हुई खराब - देखें वीडियो....
Viral Video Today: A coconut fell on the head of a bike rider, the balance deteriorated and fell on the road, the condition worsened - watch video.... Viral Video Today: बाइक पर सवार के सिर पर धडाम से गिरा नारियल, बैलेंस ख़राब होकर रोड पर गिरा हालत हुई खराब - देखें वीडियो....




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : आजकल कुछ नजारे तो बिल्कुल चौंकाकर रख देते हैं और देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाता है. ठीक इसी तरह का नजारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं बाइक सवार शख्स कहीं जा रहा होता है. सड़क किनारे खूब सारे नारियल के पेड़ लगे हुए होते हैं. अचानक से एक नारियल उसके सिर पर ही गिर जाता है. सिर पर चोट लगते ही उसकी बाइक की दिशा भी बदल गई. हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.
सिर पर गिरा नारियल
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स किस तरह बाइक चलाता हुआ कहीं जा रहा है. उसने सिर पर हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. नजारा किसी गांव-देहात का प्रतीत हो रहा है. अचानक से एक नारियल पेड़ से टूटता है और सीधा बाइक सवार शख्स के सिर पर ही गिर पड़ता है. यह नजारा किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. चोट लगते ही शख्स की बाइक अलग ही दिशा में मुड़ गई. सामने से आ रहा दूसरा बाइक सवार इस घटना को लाइव देखता है और वो भी हिल जाता है.