CG- प्रेमी के लिए दो लड़कियों में जमकर मारपीट VIDEO: भरे मेले में बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच खूब हुई मारपीट.... एक-दूसरे के नोचे बाल.... लात-घूंंसे भी चले.... तमाशा देखते रहे लोग.... देखें वायरल VIDEO.....
VIDEO two girls fight for their lover break their hair and then kick and punch them




...
सरगुजा। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। भरे मेले में लड़कियों ने बाल नोचे। फिर लात-घूंंसे भी चले। बॉयफ्रेंड के साथ घूमने की बात को लेकर दो लड़कियों के बीच जम कर भिड़ंत हो गयी। अब लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लाक के बरगीडीह में जतरा मेला चल रहा है। मेले में दो युवतियां आपस मे भीड़ गयी और एक दूसरे का बाल खींच कर जमकर मारपीट की।
कुछ लोग मारपीट में बीच बचाव कर छुड़ाते हुए भी दिख रहे हैं। एक युवती ने दूसरे युवती पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने का आरोप लगा कर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दोनो पक्षों में जम कर भिड़ंत हुई। किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया है। लोग भी आवाक से इन लड़कियों की इस उठा पटक को काफी देर देखते रहे। हालांकि एक लड़का और दो लड़किया लगातार इन दोनों को अलग करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। पर दोनों मानने को तैयार ही नहीं।
देखें वीडियो