CG पेट्रोल पंप में गुंडागर्दी का VIDEO: फ्री में पेट्रोल डालने से मना किया तो सुपरवाइजर को बेदम पीटा.... 140 रुपए की वजह से किया जानलेवा हमला.... फिर जो हुआ.... घटना CCTV कैमरे में कैद.... देखें VIDEO.....




रायपुर। बदमाशों कि गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शहर के एक पेट्रोल पंप के अंदर आधी रात को 4 बदमाश घुस आए और सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक ने पेट्रोल पंप के दफ्तर के अंदर पानी पीने के लिए रखे जग को उठाया और सुपरवाइजर के सिर पर दे मारा। इस दौरान पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। कर्मचारियों को डर है कि पुलिस के इस ढीले रवैये से आने वाले दिनों में अपराधियों के हौसले बढ़ेंगे।
खमतराई स्थित रिलायंस के पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर मनीष झा ने बताया कि 10 अगस्त की रात इलाके के पुराने बदमाश करण चतुर्वेदी, सिद्धू, राकेश साहू और भारत पंप में आ गए। जबरदस्ती दफ्तर में घुसकर उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद स्टील के जग से हमला कर दिया। एक ने मनीष के बाल खींचे तो दूसरा युवक उसे पीटता रहा। बदमाशों ने मनीष की हत्या करने की धमकी भी दी। मनीष ने बताया कि करण चतुर्वेदी, सिद्धू्, राकेश साहू और भरत करीब डेढ़ महीने पहले पेट्रोल पंप पर आए थे।
140 रुपए का पेट्रोल लिया और बिना रुपए दिए ही भागने लगे। तब इनमें से एक युवक को मनीष और पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तब कार्रवाई के डर से रुपए देकर माफी मांगते हुए युवक पेट्रोल पंप से लौट गए। अब इसी का बदला लेने के लिए वे साथियों के साथ पहुंचे थे। खमतराई थाना पुलिस को सौंपे गए आरोपियों को इंस्पेक्टर के ना होने का हवाला देकर पुलिसकर्मियों ने उसी वक्त थाने से छोड़ दिया। इस मामले में FIR भी 11 अगस्त को दर्ज की गई। अब सभी आरोपी फरार हैं।
देखें वीडियो