Ukraine-Russia War Live: जंग का ऐलान.... यूक्रेन में घुसी रूसी सेना.... राजधानी में मिसाइल अटैक.... मिसाइलों से एयरबेस और सैन्य अड्डा उड़ाया.... बैंक-ATM सेवाएं प्रभावित.... सुनाई दी पांच धमाकों की आवाज.... बिखर गया भारतीय शेयर बाजार......
Ukraine-Russia War Live




...
डेस्क। रूस ने यूक्रेन के साथ जंग की शुरुआत कर दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके सुनाई दिए हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव पर तो क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला होने की जानकारी मिली है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए धमकी भी दी कि कोई इस मामले में दखल ना दे, वरना अंजाम बुरा होगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. इसलिए रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.
एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि पुतिन ने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण करना शुरू कर दिया है. शांतिपूर्ण यूक्रेन पर हमला हुआ है. यह आक्रामकता का युद्ध है. यूक्रेन इसमें खुद की रक्षा करेगा और जीतेगा. रूसी सेना के घुसने के बीच यूक्रेन ने अपने यहां मार्शल लॉ लगा दिया है. बिगड़ते हालातों के बीच कीव एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है. वहां मौजूद स्टाफ और यात्रियों को निकाला गया है. फिलहाल वहां विदेश के तीन एयरक्राफ्ट मौजूद हैं, जिनको उड़ान भरनी थी. लेकिन वे टेक-ऑफ नहीं कर पाए थे. यूक्रेन की राजधानी कीव के बाद वहां Odessa, Kharkiv, Donetsk में कई धमाके सुनाई दिए हैं.
रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के तेवर के आगे अब तक कोई ऐसा प्रभावशाली हस्तक्षेप कहीं से नहीं हुआ है कि यह लिखा जा सके कि यह रुस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्रसंघ अथवा अमेरिका अथवा विश्व शक्ति का प्रतिरोध है. रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दो टूक अंदाज इस मौन के पीछे कारण माना जा रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने जो कहा उसमें कितनी तल्ख़ी या कि कैसी खुली धमकी है इसे समझने के लिए बस उनके बोले शब्दों को पढ़ना ही पर्याप्त है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा "जो कोई भी हमारे देश और हमारे लोगों के लिए खतरे पैदा करने के लिए हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, या उससे भी ज्यादा, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है"
यूक्रेन में रुसी सेनाओं की कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा "यूक्रेन में (विशेष सैन्य अभियान की) हमारी योजनाओं में यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा शामिल नहीं है. हम यूक्रेन के विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण का लक्ष्य रखेंगे" इधर संयुक्त राष्ट्र में तत्काल मदद की अपेक्षा के साथ यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा "रूसी राष्ट्रपति ने रिकॉर्ड पर युद्ध की घोषणा की...इस युद्ध को रोकना इस निकाय की जिम्मेदारी है. मैं सभी से युद्ध रोकने का आह्वान करता हूं. "क्या मुझे आपके राष्ट्रपति द्वारा युद्ध बुलाते हुए वीडियो चलाना चाहिए,"
Stock Market Update
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आज अहले सुबह जंग का ऐलान कर दिया. जंग की आशंका से पहले ही सहमे बाजार को तगड़ा झटका लगा और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट बिखर गया. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
खुलते ही आई इतनी बड़ी गिरावट
बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 55,750 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था.
लगातार गिर रहा है बाजार
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन शाम होते होते सारी तेजी हवा हो गई थी. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) गिरकर 57,232.06 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,063.25 अंक पर रहा था. इस तरह लगातार छठे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था.
पुतिन ने कर दिया जंग का ऐलान
ग्लोबल मार्केट पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बना हुआ है. तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के चलते इन्वेस्टर्स घबराए हुए हैं. लगातार इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. आज पुतिन के ऐलान के साथ ही कयासों पर विराम लग गया. अब इस बात की आशंका है कि पूर्वी यूरोप का यह जंग कहीं तीसरे विश्व युद्ध का रूप न ले ले.
ग्लोबल मार्केट का बिगड़ा हाल
बुधवार को यूक्रेन ने इमरजेंसी का ऐलान किया था. इसके बाद अमेरिकी बाजार भारी नुकसान में रहे थे. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.38 फीसदी, एसएंडपी 500 1.84 फीसदी और Nasdaq Composite 2.57 फीसदी की गिरावट में रहा था. गुरुवार को लगभग सारे एशियाई बाजार नुकसान में हैं. चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर है, लेकिन जापान का निक्की हो या दक्षिण कोरिया का कोस्पी, सभी बड़ी गिरावट में हैं.
बैंक-ATM सेवाएं प्रभावित
यूक्रेन पर रूस ने चौतरफा हमला बोल दिया है. मिसाइल, फाइटर प्लेन से यूक्रेन के शहरों पर हमले हो रहे हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर साइबर हमला भी किया है. साइबर हमले की वजह से यूक्रेन के बैंक, एटीएम की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने पुतिन को फोन किया था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा, वह खामोश रहे. उनकी खामोशी एक बड़े युद्ध की शुरुआत हो सकती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश रूस के लिए न तो कभी खतरा था, और न है और न भविष्य में रहेगा. आपने कहा है कि आप यूक्रेन को मुक्त करेंगे लेकिन यूक्रेन के नागरिक पहले से आजाद हैं. हम नाजी नहीं है, हमने नाजीवाद पर विजय पाने के लिए 80 लाख लोगों का बलिदान दिया है.