Longest Kissing Record : 58 घंटे तक एक-दूसरे को लगातार किस करता रहा कपल,ऐसा रिकॉर्ड देख गिनीज बुक भी हैरान!
Longest Kiss World Record: गिनीज बुक में कई अजीबोगरीब विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. गिनीज बुक द्वारा सबसे लंबा Kiss करने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रिकॉर्ड एक थाई कपल के नाम दर्ज है, लेकिन आगे चलकर गिनीज बुक ने इस केटेगरी को खत्म कर दिया. जानिए क्यों?




Longest Kiss World Record: गिनीज बुक में कई तरह के अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. एक दौर ऐसा भी था, जब गिनीज बुक सबसे लंबे किसिंग का रिकॉर्ड भी दर्ज करता था लेकिन बाद में इस केटेगरी को बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि दुनिया में सबसे लंबे किसिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक थाई कपल ने नाम पर है जिन्होंने 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किसिंग करके ये रिकॉर्ड बनाया था. 2013 में इस लंबे किसिंग के साथ ही इस कपल ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.(Longest Kiss World Record)
तो आपको बता दे गिनीज रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड थाईलैंड के एक जोड़े के नाम है। फरवरी 2013 में दोनों ने 58 घंटे और 35 मिनट तक एक-दूसरे को किस किया था। हालाँकि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार कहा गया कि इस 'सबसे लंबे चुंबन' रिकॉर्ड को बंद कर दिया गया है। इसका कारण यह है कि प्रतिस्पर्धा बहुत खतरनाक हो गयी है इसके अलावा, इस रिकॉर्ड से संबंधित कुछ नियम कंपनी की मौजूदा नीतियों के साथ असंगत हैं।
पुराने नियमों के मुताबिक, दो प्रतियोगियों के होंठ हमेशा एक दूसरे को छूने चाहिए। ब्रेक की अनुमति नहीं खड़ा होना और जागना जरूरी है। इस मुद्दे पर जीडब्ल्यूआर ने कहा "इन सख्त नियमों की वजह से प्रतिस्पर्धियों को पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि रिकॉर्ड समय समय-समय पर बढ़ रहा है, हमने पाया है कि कुछ लोग अनिद्रा से संबंधित मानसिक विकारों से पीड़ित हैं"।
इसी क्रम में इस कैटेगरी को 'लॉन्गेस्ट किसिंग मैराथन' से रिप्लेस कर दिया गया है। इसमें मानदंडों में छूट शामिल है। हर घंटे 5 मिनट का ब्रेक लिया जा सकता है। गिनीज बुक ने खुलासा किया कि अभी तक किसी ने भी इसमें रिकॉर्ड नहीं बनाया है। वैसे आपको साथ में बता दे कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अगर कोई भी तोड़ता है या बनता है, तो उसको किसी भी प्रकार की कोई खास चीजें नहीं मिलती है और आपके दिमाग में किसी भी प्रकर का कोई भी सवाल आ रहा होगा कि क्या पैसे आदि भी मिलते है, तो आपको बता दे ऐसा भी कोई प्रावधान नहीं है। (Longest Kiss World Record)