PUBG न्यू स्टेट लॉन्च: PUBG लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी…. नए अवतार में मार-धाड़ वाला गेम, भारत सहित 200 देश में PUBG की हुई वापसी.….5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए….एक घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड…...ये हैं खूबियां, ऐसे करें डाउनलोड…..

PUBG न्यू स्टेट लॉन्च: PUBG लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी…. नए अवतार में मार-धाड़ वाला गेम, भारत सहित 200 देश में PUBG की हुई वापसी.….5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए….एक घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड…...ये हैं खूबियां, ऐसे करें डाउनलोड…..

नईदिल्ली 11 नवम्बर 2021. कोरिया की कंपनी क्राफ्टन के द्वारा तैयार किए गए PUBG New State मोबाइल गेम को भारत समेत दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है। PUBG New State मोबाइल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Play Store पर जा सकते हैं और PUBG न्यू स्टेट खेलना शुरू कर सकते हैं। सीधे Play Store पेज पर ले जाने के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

PUBG न्यू स्टेट को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स के पास कम से कम 2GB रैम और एंड्रॉयड 6.0 या उससे ऊपर वाले ओएस वाले फोन की आवश्यकता होगी। 

पबजी न्यू स्टेट को डाउनलोड कर खेलने के लिए फोन का एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, iOS 13 या इससे ऊपर के OS वर्जन का होना जरूरी है। साथ ही यहां 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी होना जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में काफी स्पेस हो। इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

डेवलपर्स ने पबजी न्यू स्टेट को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ग्लोबल लेवल पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था।

 

फ्री-टु-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा

यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम इवेंट में क्राफ्टॉन ने बताया था कि पबजी न्यू स्टेट ग्लोबल लेवल पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टु-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा। साल 2051 की थीम पर बेस्ड पबजी न्यू स्टेट नेक्स्ट जेनरेशन को बैटल रॉयल एक्सपीरिएंस दिलाएगा, जिसमें नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और 1 गनप्ले सिस्टम शामिल होगा।

 

PC और कॉन्सोल के लिए ओरिजिनल पबजी गेम की तरह इस मोबाइल गेम का बैटल रॉयल गेम वर्जन भी पबजी स्टूडियो द्वारा विकसित गया है। इसमें नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा। सितंबर में 40 मिलियन (4 करोड़) का आंकड़ा पार करने के बाद पिछले एक महीने में इसे 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा नए प्री-रजिस्ट्रेशन मिले हैं। इस तरह इस गेम को लॉन्च से पहले ही 5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं।