मशहूर सिंगर का निधन: शादी के कुछ घंटों बाद सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में परिवार, पत्नी ने भावुक होकर शेयर किया पोस्ट, लिखा ये......

famous singer Passed Away, famous singer Jake Flint Died: हॉलीवुड के मशहूर कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट ने शादी के कुछ घंटों बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. शादी के बाद वह सोने गए और नींद में ही उनका निधन हो गया. जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रहने वाले थे. जेक के निधन से फैंस भी दुखी हो गए हैं. ब्रेंडा फ्लिंट के साथ शादी करने के कुछ घंटों बाद ही नींद में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. (famous singer Jake Flint Died)

मशहूर सिंगर का निधन: शादी के कुछ घंटों बाद सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में परिवार, पत्नी ने भावुक होकर शेयर किया पोस्ट, लिखा ये......
मशहूर सिंगर का निधन: शादी के कुछ घंटों बाद सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में परिवार, पत्नी ने भावुक होकर शेयर किया पोस्ट, लिखा ये......

famous singer Passed Away

 

famous singer Jake Flint Died: हॉलीवुड के मशहूर कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट ने शादी के कुछ घंटों बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. शादी के बाद वह सोने गए और नींद में ही उनका निधन हो गया. जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रहने वाले थे. जेक के निधन से फैंस भी दुखी हो गए हैं. ब्रेंडा फ्लिंट के साथ शादी करने के कुछ घंटों बाद ही नींद में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. (famous singer Jake Flint Died)

जेक के निधन के बाद से पत्नी ब्रेंडा ने भी फेसबुक पर पोस्ट साझा किया है. अपनी पोस्ट में ब्रेंडा फ्लिंट ने लिखा, 'हम दोनों को अभी अपनी शादी की तस्वीरें देखनी चाहिए थीं, लेकिन इस समय मुझे ये सोचना पड़ रहा है कि अपने पति को किन कपड़ों में दफनाना है. लोगों को इतना दुख नहीं मिलना चाहिए. मेरा दिल चला गया और मुझे उसकी जरूरत है. मैं ये सहन नही कर सकती. मुझे वो वापस चाहिए.' (famous singer Jake Flint Died)