ASI सस्पेंड: थाने की गाड़ी पर ग्लास रख शराब पार्टी.... पुलिस की जीप के बोनट पर जाम लड़ाते ASI का वीडियो वायरल.... अधिकारियों को दी गाली.... पुलिस की शराब पार्टी पर एक्शन..... एसपी ने किया सस्पेंड......

Video of ASI fighting a jam on the bonnet of a police jeep goes viral abusing the officers suspended

ASI सस्पेंड: थाने की गाड़ी पर ग्लास रख शराब पार्टी.... पुलिस की जीप के बोनट पर जाम लड़ाते ASI का वीडियो वायरल.... अधिकारियों को दी गाली.... पुलिस की शराब पार्टी पर एक्शन..... एसपी ने किया सस्पेंड......

...

डेस्क। बिहार पुलिस की गाड़ी पर शराब का ग्लास रखा और उसका सेवन करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नवहट्टा थाना के एक एएसआई और कांस्टेबल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद का ही बताया जा रहा है वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा एसपी लिपि सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

पुलिस ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। वायरल वीडियो में नवहट्टा थाना की पुलिस की गाड़ी के बोनट पर ग्लास रखकर युवक शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। नवहट्टा थाना के ASI उदय नाथ शर्मा और एक कांस्टेबल भी उन युवकों के साथ ही नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी भद्दी-भद्दी गालियां देते देखे जा रहे हैं। शराब पार्टी के बीच पैसे के लेन-देन की बात भी की जा रही है। वीडियो वायरल होते ही सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कार्रवाई कर दी। मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों को फौरन सस्पेंड कर दिया गया। 

वहीं एसपी ने बताया कि जिन लोगों का चेहरा वायरल वीडियो में सामने आया है उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। नवहट्टा थानाध्यक्ष परशुराम दास का दावा है कि यह वीडियो करीब 10 माह पुराना है। इस वीडियो की जानकारी सदर एसडीपीओ को दी गई है। वीडियो में नशे में पार्टी के दौरान पुलिस अधिकारी मिलकर काली कमाई और अवैध उगाही पर भी चर्चा कर रहे हैं।