लाछुड़ा खदान हादसा: लापरवाह अधिकारियों की मौन स्वीकृति से हो रहा अवैध खनन, बना 7 लोगों की मौत का काल




भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में पुलिस एवं प्रशासन का खत्म हो रहा है ख़ौफ़, दिनों दिन बड़ रहे है अवैध कार्य, आखिरकार जिम्मेदार अधिकारी कब समझेंगे अपनी जिम्मेदारी को, विदित रहे कि कुछ माह पूर्व तस्करों द्वारा भीलवाडा जिले के दो कॉन्स्टेबलों की हुई हत्या, बीते दिनों शाहपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण ढ़हने से घायल हुए कई मजदूर एवं बुधवार दोपहर जिले के आसींद थाना क्षेत्र में लाछुड़ा गाँव मे एक अवैध खदान ढह गई, जिसमें सात जनों की मौत इस ओर इशारा कर रही है।
यह था पूरा मामला
खदान ढहने से 3 महिलाओं समेत सात लोग दबे मलबे में, सभी की मौत, जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव के एक खेत में संचालित हो रही खदान बुधवार दोपहर को ढह गई। इस खदान के ढहने से अंदर काम कर रहे करीब सात मजदूर मलबे में दब गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इधर, हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
सात लोगों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा की जाएगी मदद
बुधवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के लाछुड़ा में मलबा ढहने से 7 लोगों की मृत्यु होने पर उनकी मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा मदद की जाएगी। साथ ही इस भूमि पर पूर्व में भी अवैध खनन करने पर जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एवं मौके पर मौजूद वाहनों को जब्त किया गया था एवं खान को अवैध रूप से संचालित करने वालो को जेल भी जाना पड़ा था। ऐसे लोगो द्वारा इसी भूमि पर अवैध खनन करने की वापस कोशिश करने पर आज बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध खनन वाली यह भूमि खातेदारी की थी एवं इस खातेदारी भूमि को बिना रूपांतरण किए जिला प्रशासन द्वारा आज ही सिवायचक बिनालाम कर दी गई है।