महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अमेरिका की सनातन धर्म यात्रा के लिए आज किया प्रस्थान

महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अमेरिका की सनातन धर्म यात्रा के लिए आज किया प्रस्थान
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अमेरिका की सनातन धर्म यात्रा के लिए आज किया प्रस्थान

भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने अपनी अमेरिका की यात्रा के लिए आज दिनांक 19/4/2023 को भीलवाड़ा से प्रस्थान किया। अपनी लगभग 45 दिन की इस यात्रा में स्वामी जी सबसे पहले फ़िलेडेल्फ़िया पहुँचेंगे। वहाँ से न्यूयॉर्क, बॉस्टन, लॉसएंजिल्स, मार्टिल बीच, मिनियोपॉलिस, न्यूजर्सी, ह्युस्टन आदि शहरों में जाएँगे। सनातन धर्म को सर्वोपरि मानने वाले महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि, आज के युग में जहाँ लोग धर्म परिवर्तन एवं विभिन्न पंथों में विभाजित हो रहे हैं वो न तो समाज और न ही मानव के हित में है। इस हेतु लोगों को चेतन कर सही राह दिखाना ही संतों का कार्य है। अपनी यात्रा के दौरान वे विभिन्न शहरों में भक्तों के घरों में आरती अरदास, सत्संग, प्रवचन एवं सनातन संस्कृति के लिए शिक्षा देंगे। महामण्डलेश्वर अपनी यात्रा पूर्ण कार लगभग 8 जून को देव भूमि भारत पहुँचेंगे। इस अवसर पर आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, ट्रस्टी कन्हैया मोरयानी, अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, ईश्वर आसनानी, हरि शेवा संस्कृत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य कैलाश तिवारी, मोहन लाल, अन्य शिक्षक गण, विद्यार्थी गण, श्री गौ सेवा मित्र मंडल के संरक्षक बिलेश्वर डाड (बाबा), अध्यक्ष अमन शर्मा, रवि जाजू, भाजपा नेता विनोद झुरानी, इच्छापूर्ण दुर्गा माता मंदिर के पितांबर आसमानी, पंकज आडवाणी, रोमा नोतानी, देवदास गेहानी सहित बड़ी संख्या में हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे। आश्रम के आचार्य सत्यनारायण शर्मा एवं पंडित मोहनलाल शर्मा ने मंत्रोचारण कर उनकी यात्रा के लिये मंगलकामना की। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने समाधि साहेब के दर्शन कर, शिवालय में पूजा अर्चना की एवं आश्रम में स्थित गौ शाला में गौवंश को प्रणाम कर यात्रा का शुभारंभ किया। सभी भक्तों ने भी उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनके लिए मंगलकामना की।