नशे में धुत महिला अधिकारी का VIDEO: नशे में धुत महिला अधिकारी ने सड़क पर किया जमकर हंगामा.... पुलिसकर्मियों को धमकाया.... अभद्रता भी.... काटा बवाल.... फिर जो हुआ.... देखें वायरल वीडियो.....

VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video मुंबई (Mumbai)। सोशल मीडिया में नशे में धुत महिला अधिकारी का वीडियो वायरल (Drunk woman officer video viral in social media) हो रहा है। नशे में धुत महिला अधिकारी ने सड़क पर जमकर हंगामा (Drunk woman officer created ruckus on the road) किया। पुलिसकर्मियों (policemen) को धमका दिया। वीडियो में महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखाई दे रही है। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’ (VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video)

नशे में धुत महिला अधिकारी का VIDEO: नशे में धुत महिला अधिकारी ने सड़क पर किया जमकर हंगामा.... पुलिसकर्मियों को धमकाया.... अभद्रता भी.... काटा बवाल.... फिर जो हुआ.... देखें वायरल वीडियो.....
नशे में धुत महिला अधिकारी का VIDEO: नशे में धुत महिला अधिकारी ने सड़क पर किया जमकर हंगामा.... पुलिसकर्मियों को धमकाया.... अभद्रता भी.... काटा बवाल.... फिर जो हुआ.... देखें वायरल वीडियो.....

VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video

 

मुंबई (Mumbai)। सोशल मीडिया में नशे में धुत महिला अधिकारी का वीडियो वायरल (Drunk woman officer video viral in social media) हो रहा है। नशे में धुत महिला अधिकारी ने सड़क पर जमकर हंगामा (Drunk woman officer created ruckus on the road) किया। पुलिसकर्मियों (policemen) को धमका दिया। वीडियो में महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखाई दे रही है। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’ (VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video)

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को भेजा गया है। इस वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो में दिख रहीं महिला देवीपाटन मंडल गोंडा की डिप्टी लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी हैं। शराब के नशे में डिप्टी लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी ने काफी हंगामा काटा है। बताया जा रहा है कि अफसर रचना केसरवानी की गाड़ी डिवाइडर से टकराई जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया। महिला अफसर लखनऊ से अपनी कार से गोंडा के लिए आ रही थीं। उस समय वह काफी नशे में थीं। नशे में होने के कारण वह गोंडा की ओर जाने के बजाय बहराइच की ओर चली गईं और आगे चलकर डिवाइडर से टकरा गईं। (VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video)

 

घटना की सूचना जरवलरोड पुलिस मौके पर पहुंची। चर्चा है कि जब महिला पुलिसकर्मी उन्हें गाड़ी न चलाने की बात कह रही थी तो अपने पद का रौब झाड़ रही थीं। लगभग घंटों तक बहस चलती रही। वायरल वीडियो में एक महिला सिपाही नशे में धुत महिला अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन महिला अधिकारी बार-बार बाहर निकल रही हैं, और ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती हैं। वीडियो में महिला अपने को मंडल स्तर का अधिकारी बता रही हैं और कमिश्नर से बात करने का रौब झाड़ रही हैं। बढ़ती बहस को देखते हुए पुलिस ने महिला अधिकारी के पति को सूचना दी। (VIDEO of Drunk Woman Officer, Drunk woman officer created a ruckus on the road, Threatened the policemen, viral video)