ICC का ऐलान: आईसीसी ने किया T20 वर्ल्ड कप 2021 की तारीखों का ऐलान.... बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेला जाएगा टूर्नामेंट.... देखें टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल.....




डेस्क। आईसीसी ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। आईसीसी के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भले ही कोरोना की वजह से यह वर्ल्ड कप भारत की जगह यूएई और ओमान में खेला जाएगा, लेकिन फिर भी इसकी मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा।
टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास ही रहेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। यूएई और ओमान के चार मैदानों पर इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे, जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड शामिल हैं।
भारत में आयोजन न होने से निराश है आईसीसी
आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, ''हमारी प्राथमिकता टी-20 वर्ल्ड कप को सुरक्षित रूप से आयोजित कराना है। हालांकि भारत में इसका आयोजन न होने से हम निराश हैं। हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के शानदार इवेंट का लुत्फ उठा सकें।''
यह बोले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, "बीसीसीआई यूएई और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हमें ज्यादा खुशी होती अगर यह भारत में होता, लेकिन कोविड-19 की कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करता रहेगा। बीसीसीआई इसके लिए पूरी तरह तैयार है।''