CG शराब दुकानें आज रहेंगी बंद: शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर…. आज सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…. शुष्क दिवस घोषित......

CG शराब दुकानें आज रहेंगी बंद: शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर…. आज सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…. शुष्क दिवस घोषित......


रायपुर 2 अक्टूबर 2021। शासन द्वारा आज गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन अर्थात 2 अक्टूबर को जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने, सी.एस.-2(घ) और एफ.एल.-1(घघ) की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार बंद रहेगे। इसी तरह सभी जगह में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है। जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है।

 

मुंगेली

 

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुंगेली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत  ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन अर्थात 02 अक्टूबर को जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने, सी.एस.-2(घ) और एफ.एल.-1(घघ) की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार बंद रहेगे। इसी तरह जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी वसंत  ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है।

 

जगदलपुर 

 

जगदलपुर आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने 02 अक्टूबर को ’’गांधी जयंती’’ के अवसर पर बस्तर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस दौरान बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर कोे गांधी जयंती के अवसर पर 01 अक्टूबर को निर्धारित समयावधि के पश्चात बंद करने एवं 02 अक्टूबर शनिवार को पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

 


दंतेवाड़ा 

 

दंतेवाड़ा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर सोनी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी देशी मदिरा दुकाने (सी.एस.2घ), सभी विदेशी मदिरा दुकाने (एफ.एल.1घ), देशी/विदेशी मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल. 3 होटल बार, एफ.एफ.एल.4 (क), व्यवसायिक क्लब एवं जिले के भण्डारण भाण्डागार बंद रखने के निर्देश दिए है।


कोरिया


कोरिया कलेक्टर श्याम धावडे़ ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी मंदिरा की फुटकर दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने उक्त घोषित शुष्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है।