CRIME NEWS : पुलिस को चकमा देकर भागे शातिर, जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से लगा दी छलांग....
आन लाइन ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर मुम्बई लौट रही टीम की लापरवाही से गिरफ्तार दो शातिर आरोपी चलती ट्रेन से कूद कर भाग निकले। घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन दुरुंतो एक्सप्रेस की है।
बिलासपुर। आन लाइन ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर मुम्बई लौट रही टीम की लापरवाही से गिरफ्तार दो शातिर आरोपी चलती ट्रेन से कूद कर भाग निकले। घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन दुरुंतो एक्सप्रेस की है। प्रधान आरक्षक ने जीआरपी रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। बिलासपुर डायरी पहुंचने पुलिस अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
बोरीवली मुम्बई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय जाधव अपनी टीम के साथ झारखंड के बरदुवा पलाजोरी पहुंचे थे। आन लाइन ठगी के मामले में दर्ज अपराध क्रमांक 95/23 धारा 420, 66 सी व डी की जांच के लिए स्थानिय टीम के साथ दबिश दी। मुम्बई पुलिस ने पलाजोरी झारखंड टीम के सहयोग से लाइन ठगी के मामले में तीन आरोपी समसुद्धीन पिता इसाबुद्धीन अंसारी (28) निवासी ग्राम मथाडगाल पलाजोरी झारखंड, कलाम पिता अजगर अली अंसारी (28) वर्ष निवासी बरदडूबा पलाजोरी झारखंड व हुसैन पिता अजगर अली अंसारी (22), निवासी बरदडूबा पलाजोरी झारखंड को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को मुम्बई पुलिस ने मधुपुर न्यायालय से ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर 4 जुलाई को 12262 दुरंतो एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे थे।
बुधवार तड़के ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना होने को हुई आरोपी समसुद्धीन इसाबुद्धीन अंसारी व कलाम अजगर अली अंसारी ने वशरूम जाने की बात कही। दोनों को आरोपियों को वाशरूम लेकर प्रधान आरक्षक विजय शंकर जाधव व स्टाफ भरत पाटिल लेकर गेट तक पहुंचे। हाथ की हथकड़ी खोल रहे थे इस दौरान दोनों झटका देकर ट्रेन की विपरित दिशा में कूद गए। ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी, इस कारण प्रधान आरक्षक विजय शंकर जाधव व भरत पाटिल दोनों रायपुर पहुंचे और जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। चलती ट्रेन से आरोपियों के भागने की जानकारी लगते ही जीआरपी बिलासपुर भी सतर्क हो गई। रायपुर से डायरी आने पर जीआरपी बिलासपुर धारा 224 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखे आरोपी
रायपुर जीआरपी से आन लाइन ठगी के 2 आरोपी द्वारा मुम्बई पुलिस को चकमा देकर भागने की जानकारी लगते ही जीआरपी थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पहुंचे। ट्रेन की टाईमिंग के अनुसार पूरी ट्रेन की मोनेटरिंग करने के बाद भी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कही भी दिखाई नहीं दिए।
चारो ओर से खुला स्टेशन
बिलासपुर रेलवे स्टेशन चारो ओर से खुला हुआ है, दुसरे क्षेत्र में आबादी का एक बड़ा हिस्सा निवास करता है। आरोपी अगर स्टेशन से दूसरे छोर की ओर कूद कर भाग भी निकले तो वह न तो सीसीटीवी कैमरे की नजर में आएंगे और स्टेशन खुला होने की वजह से आरोपी आसानी से स्टेशन से बाहर निकल गए होंगे।
रायुपर जीआरपी से डायरी प्राप्त हुई है। दर्ज अपराध के अनुसार झारखंड से आन लाइन ठगी के आरोपियों को मुम्बई पुलिस गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास भागने की बात लिखी गई है। आरोपियों की तलाश करने प्रयास किया जा रही है।
Pratigya Rawat
