Upcoming Blockbuster Movies: मूवीज लवर के लिए अच्छी खबर! 2022 के बाद अब 2023 लेकर आ रही है अच्छी और ब्लॉक बस्टर मूवीज, मेगा बजट फिल्मों की लगेगी झड़ी...

Upcoming Blockbuster Movies: Good news for movies lover! After 2022, now 2023 is bringing good and block buster movies, there will be a flurry of mega budget films... Upcoming Blockbuster Movies: मूवीज लवर के लिए अच्छी खबर! 2022 के बाद अब 2023 लेकर आ रही है अच्छी और ब्लॉक बस्टर मूवीज, मेगा बजट फिल्मों की लगेगी झड़ी...

Upcoming Blockbuster Movies: मूवीज लवर के लिए अच्छी खबर! 2022 के बाद अब 2023 लेकर आ रही है  अच्छी और ब्लॉक बस्टर मूवीज,  मेगा बजट फिल्मों की लगेगी झड़ी...
Upcoming Blockbuster Movies: मूवीज लवर के लिए अच्छी खबर! 2022 के बाद अब 2023 लेकर आ रही है अच्छी और ब्लॉक बस्टर मूवीज, मेगा बजट फिल्मों की लगेगी झड़ी...

Upcoming Big Budget Movies 2023:

 

नया भारत डेस्क : फिल्मों के हिसाब से जाते जाते ये साल 2022 आपको एक शानदार फिल्म का अनुभव कराने वाला है और उसके बाद 2023 में अच्छी और मेगा बजट फिल्मों की झड़ी लगने वाली है. हम आपको ऐसी 8 अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनका ब्लॉक बस्टर साबित होना पक्का है. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Upcoming Hollywood Movies In 2022/23

Indiana Jones 5

स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडियाना जोंस फ़्रेंचाइज़ का पहला पार्ट 1981 में रिलीज हुआ था. उसके बाद 984 में फ़िल्म का प्रीक्वल 'द टेम्पल ऑफ डूम', 1989 में सीक्वल आया 'द लास्ट क्रुसेड' और 2008 में इस फ़्रेंचाइज़ की चौथी फ़िल्म आई 'द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल' रिलीज हुई. अब इस फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म 30 जून 2023 को रिलीज होने वाली है. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Mission Impossible 7

MI 7 इस साल 14 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली है. टॉम क्रूज इस फिल्म को रिलीज 2020 में ही हो जाना था लेकिन कोविड के कारण यह पोस्टपोंड होती गई. लेकिन टॉम क्रूज़ को MI 7 के साथ Mission Imposible 8 शूट करने का मौका मिल गया. जो 28 जून 2024 को रिलीज होगी. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

John Wick Chapter 4

कियानु रीव्स की जॉन विक फ्रैंचाइज़ी का चौथा चैप्टर भी 23 मार्च 2023 के दिन रिलीज होने वाला है. इस फिल्म का पहला पार्ट 2014, दूसरा 2017 और तीसरा 2019 में रिलीज हुआ था. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Avatar The Way Of Water

जेम्स कैमरून की नई फिल्म Avatar The Way Of Water 16 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है. इससे पहले 2009 में जो पहला पार्ट Avatar रिलीज हुआ था उसकी कमाई का रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. हो सकता है कि अवतार द वे ऑफ़ वॉटर अपने पहले पार्ट के कलेक्शन को ध्वस्त कर दे. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Indiana Jones 5

स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडियाना जोंस फ़्रेंचाइज़ का पहला पार्ट 1981 में रिलीज हुआ था. उसके बाद 984 में फ़िल्म का प्रीक्वल 'द टेम्पल ऑफ डूम', 1989 में सीक्वल आया 'द लास्ट क्रुसेड' और 2008 में इस फ़्रेंचाइज़ की चौथी फ़िल्म आई 'द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल' रिलीज हुई. अब इस फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म 30 जून 2023 को रिलीज होने वाली है. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Upcoming Bollywood Movies 2023

Oh My God 2

2012 में आई अक्षय कुमार की Oh My God फैंस को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म विवादों में भी रही. लेकिन यह फिल्म कांजी' से अडॉप्टेड था. लेकिन असल में इस कहानी का प्लॉट 2001 में आई ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म 'द मैन हू सूड गॉड' से इंस्पायर्ड थी. अब ओह माय गॉड रिलीज होनी है. जो नए साल में रिलीज होगी. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Gadar 2

सन्नी देओल के करियर की बेस्ट फिल्म गदर का सीक्वल आ रहा है. पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था और 21 साल बाद फिल्म का दूसरा हिस्सा दिखाया जाना है. वैसे गदर 2 की रिलीज डेट 15 अगस्त 2023 है. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Tiger 3

सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 भी अगले साल रिलीज होने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको पूरे एक साल का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस फिल्म में Pathaan के शाहरुख़ खान का भी रोल होगा और हो सकता है कि ऋतिक रोशन भी इस फिल्म का हिस्सा हों. (Upcoming Big Budget Movies 2023)

Pathaan

शाहरुख़ खान की स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होने वाली है. यह फिल्म ऋतिक रोशन की War से लिंक करती है. हो सकता है कि फिल्म की एंडिंग में ऋतिक शाहरुख़ और सलमान दिखाई दें. (Upcoming Big Budget Movies 2023)