Traffic Vehicle Challan : बड़ी खबर! इस तारीख से बंद होंगे मैनुअल चालान! अब पुलिसकर्मियों के लिए बाडी वार्न कैमरा वाली वर्दी पहनना अनिवार्य...

Traffic Vehicle Challan: Big news! Manual challan will stop from this date! Now it is mandatory for policemen to wear uniform with body worn camera... Traffic Vehicle Challan : बड़ी खबर! इस तारीख से बंद होंगे मैनुअल चालान! अब पुलिसकर्मियों के लिए बाडी वार्न कैमरा वाली वर्दी पहनना अनिवार्य...

Traffic Vehicle Challan : बड़ी खबर! इस तारीख से बंद होंगे मैनुअल चालान! अब पुलिसकर्मियों के लिए बाडी वार्न कैमरा वाली वर्दी पहनना अनिवार्य...
Traffic Vehicle Challan : बड़ी खबर! इस तारीख से बंद होंगे मैनुअल चालान! अब पुलिसकर्मियों के लिए बाडी वार्न कैमरा वाली वर्दी पहनना अनिवार्य...

Traffic Vehicle Challan :

 

नया भारत डेस्क : बिहार वासियों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक अच्छी खबर है. अब सभी जिलों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सिर्फ ई-चालान ही काटा जाएगा. नवंबर तक मैनुअल चालान को बिहार में पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार की माने तो इस नियम के पूरे प्रदेश में लागू होने से कई तरह के लाभ भी होंगे. बताया गया कि चालान से संबंधित जानकारी ऑनलाइन अपलोड हो जाती है. इस पर सिर्फ यह डालना होता है कि चालक ने कौन सा नियम तोड़ा है. (Traffic Vehicle Challan)

उसके बाद चालान अपने आप जनरेट हो जाता है. इस मशीन से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होती है. इस मौके पर एडीजी ट्रैफिक ने कहा कि ई-चालान की प्रणाली लागू होने से पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो जाएगी. किस जुर्म के लिए कितना जुर्माना देना होगा, यह भी पूरी तरह से स्पष्ट होगा. (Traffic Vehicle Challan)

अधिकारी का बाडी वार्न कैमरा यानी कैमरा लगी वर्दी पहनना अनिवार्य

एडीजी ने बताया कि हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान निर्गत करने के लिए विस्तृत प्रोटोकाल बनाया गया है. पारदर्शी व्यवस्था के लिए ई-चालान निर्गत करने वाले पदाधिकारी का बाडी वार्न कैमरा यानी कैमरा लगी वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए जल्द ही करीब दो हजार बाडी वार्न कैमरों की खरीद की जाएगी. हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटे जाने पर जुर्माने की राशि सीधे बैंक खाते में जमा हो जाती है. इसके अलावा ई-चालान की तस्वीर और वीडियो भी प्रमाण के रूप में होता है. (Traffic Vehicle Challan)

आनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा भी लोगों को मिल पाती है, जिससे व्यवस्था पारदर्शी होती है. इसके अलावा जल्द ही एचएचडी मशीनों को डैशबोर्ड से टैग करने की कार्रवाई चल रही है. इससे मुख्यालय स्तर से प्रभावी मानीटरिंग हो सकेगी. (Traffic Vehicle Challan)

इन जिलों में नवंबर तक यहां बंद होगा मैनुअल चालान

नवंबर तक इन जिलों में मैनुअल चालान बंद होगा जायेगा. जिसमें मुख्य रूप से सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कैमूर, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, खगडि़या और बगहा जिला है. (Traffic Vehicle Challan)