Top 10 High Speed Bikes : माइल्ड सुपरबाइक लेने का बना रहे है प्लान, तो ये बाइक्स हैं आपके लिए बेस्ट, लुक और फीचर के साथ देगी जबरदस्त माइलेज...
Top 10 High Speed Bikes: If you are planning to buy a mild superbike, then these bikes are the best for you, they will give tremendous mileage with look and features... Top 10 High Speed Bikes : माइल्ड सुपरबाइक लेने का बना रहे है प्लान, तो ये बाइक्स हैं आपके लिए बेस्ट, लुक और फीचर के साथ देगी जबरदस्त माइलेज...




Top 10 High Speed Bikes :
नया भारत डेस्क : आजकल मार्केट में सुपरबाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. हालांकि इनकी कीमत और पावर ज्यादा होने के चलते इन्हें हर कोई नहीं खरीद पाता है. ऐसे में यदि आप कम पावर की लेकिन हाईस्पीड बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ खास माइल्ड सुपरबाइक्स आपके लिए फिट होंगी. आइये देखते हैं इंडिया की टॉप 10 माइल्ड हाईब्रिड बाइक्स… (Top 10 High Speed Bikes)
Royal Enfield Intercepter 650: माइल्ड सुपर बाइक की कैटेगरी में नंबर 1 पर रॉयल एन्फील्ड की दो मोटरसाइकिलों ने कब्जा किया है. ये हें रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650. दोनों मोटरसाइकिलों की एक महीने में 1126 यूनिट्स सेल हुई हैं. इंटरसेप्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.05 लाख रुपये है. (Top 10 High Speed Bikes)
Kawasaki Ninja ZX-10R: दूसरे पायदान पर कावासाकी का सबसे पॉपुलर मॉडल निंजा रहा है. निंजा के ZX10r मॉडल की दिसंबर में 33 यूनिट्स सेल हुई हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 16.15 लाख रुपये है. इस पूरी लिस्ट में ये सबसे महंगी मोटरसाइकिल है. (Top 10 High Speed Bikes)
Triumph Bonneville T120: टॉप 10 में आखिरी मोटरसाइकिल भी ट्राइम्फ की रही है. बॉनविल्ले टी 120 की कुल 10 यूनिट दिसंबर में सेल हुई हैं. मोटरसाइकिल की दिसंबर 2021 की सेल देखी जाए तो वो केवल दो यूनिट की थी. मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 11.09 लाख रुपए है. (Top 10 High Speed Bikes)
Kawasaki Z900: वहीं अब तीसरे पायदान पर भी कावासाकी की ही मोटरसाइकिल ने अपनी छाप छोड़ी है. कावासाकी जेड 900 की दिसंबर में 30 यूनिट्स बिकी हैं. इस मोटरसाइकिल ने एक साल के अंदर इंडियन मार्केट में जबर्दस्त ग्रोथ ली है. इस मोटरसाइकिल की दिसंबर 2021 में केवल 4 यूनिट्स बिकी थीं. मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 9.02 लाख रुपये में उपलब्ध है. (Top 10 High Speed Bikes)
Triumph Tiger 660 Sport: ट्राइम्फ मोटरसाइकिल का सबसे ज्यादा बिकने वाला एडवेंचर मॉडल टाइगर की 660 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल चौथे स्थान पर रही है. दिसंबर में इस बाइक की 19 यूनिट्स सेल हुई हैं. मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये हैं. (Top 10 High Speed Bikes)
Kawasaki Versys Sport 650: कावासाकी ने फिर एक बार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हुए पांचवा स्थान भी कब्जा लिया है. इस जगह पर वर्सेस स्पोर्ट 650 मोटरसाइकिल रही है. दिसंबर में इस मोटरसाइकिल की 500 परसेंट ग्रोथ देखने को मिली और इसकी 18 यूनिट्स सेल हुईं. मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये है. (Top 10 High Speed Bikes)
Triumph Trident 660: कावासाकी की ही तरह ट्राइम्फ की मोटरसाइकिल ने भी लिस्ट में दूसरी बार जगह बनाई है. इस बार छठी पोजिशन पर कंपनी की ट्राइडेंट 660 रही है. इस मोटरसाइकिल की दिसंबर में 16 यूनिट्स सेल हुई हैं. मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है. (Top 10 High Speed Bikes)
Kawasaki Ninja 650: लिस्ट में फिर एक बार कावासाकी और वो भी निन्जा मॉडल रहा है. सातवें नंबर पर निन्जा 650 रही लेकिन कंपनी को इस मोटरसाइकिल की सेल से निराशा जरूर हुई है. क्योंकि पिछले एक साल में इसकी बिक्री आधी रह गई है. पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की केवल 14 यूनिट्स सेल हुई हैं जबकि 2021 दिसंबर में मोटरसाइकिल की 28 यूनिट्स बिकी थीं. (Top 10 High Speed Bikes)
Triumph Speed Twin: ट्राइम्फ मोटरसाइकिल ने इस साल अपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री को लेकर जबर्दस्त उछज्ञल देखा है. आठवें नंबर पर भी इसी कंपनी की मोटरसाइकिल है. स्पीड ट्विन की दिसंबर में 15 यूनिट्स सेल हुई हैं. मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 11.09 लाख रुपये है. (Top 10 High Speed Bikes)
Triumph Tiger 900: फिर एक बार ट्राइम्फ की बाइक लिस्ट में है. नौवें नंबर पर टाइगर 900 रही है. इसकी 10 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि दिसंबर 2021 की बात की जाए तो इसकी कुल 34 यूनिट्स सेल हुई थीं. इस मोटरसाइकिल की कीमत 14.35 लाख रुपये है. (Top 10 High Speed Bikes)