Business Ideas :घर में छोटी लागत से शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में होगी मोटी कमाई, जानें पूरा प्रोसेस...

Business Ideas: Start this business at home with a small cost, you will earn big money in a short time, know the whole process... Business Ideas :घर में छोटी लागत से शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में होगी मोटी कमाई, जानें पूरा प्रोसेस...

Business Ideas :घर में छोटी लागत से शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में होगी मोटी कमाई, जानें पूरा प्रोसेस...
Business Ideas :घर में छोटी लागत से शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में होगी मोटी कमाई, जानें पूरा प्रोसेस...

Puffed Rice Making Business :

 

नया भारत डेस्क : आप या आपके कोई जानकार बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको कम लागत में किए जाने वाले कारोबार (Small Investment Business Ideas) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. हम आपको एक ऐसे खाद्य उत्पाद के बारे में बता रहे हैं। जिसका बिजनेस कर आपका आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं मुरमुरा मेकिंग बिजनेस यानी लाई बनाने के कारोबार के बारे। बता दें कि मुरमुरा यानी लाई को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी तरह puffed rice को अलग-अलग जगहों पर अलग तरह के recipes के साथ तैयार किया जाता है। मुंबई में इसे भेलपूरी और बेंगलुरु में चुरमुरी के रूप में खाते हैं। यहां तक कि इसे भगवान के लिए प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। (Business Ideas)

कितनी आएगी लागत :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 3.55 लाख रूपये का खर्चा आएगा। यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। आप इस प्रोजेक्ट कॉस्ट के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मुरमुरा यानी लाई की खपत देश के कोने-कोने में है। अमीर या गरीब सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इतना ही नहीं स्ट्रीट फूड के तौर पर भी उपयोग किया जाता है। (Business Ideas)

मुरमुरा बनाने के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल :

मुरमुरा बनाने के लिए उपयोग होने वाला मुख्य कच्चा सामान धान या चावल है। यह कच्चा माल आपके नजदीकी शहर या फिर गाँव में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे अपने नजदीकी धान मंडी से थोक रेट पर भी खरीद सकते हैं। धान की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी। उतना ही बेहतर मुरमुरा बनेगा। (Business Ideas)

कैसे मिलेगा लाइसेंस :

मुरमुरा या लाई बनाना खाद्य सामग्री के अंतर्गत आता है। लिहाजा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा अपने बिजनेस के लिए नाम भी चुन सकते है। उस नाम से व्वयसाय का रजिस्ट्रेशन ओर GST का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अपनी कम्पनी का ब्राण्ड नेम का logo बनवाकर पैकेट पर भी छपवा सकते हैं। (Business Ideas)

कितनी होगी कमाई :

मुरमुरा या लाई बनाने मे 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक लागत आती है। इसे रिटेल दुकानदार 40- 45 रुपये मे बेचते हैं। आप इसे होल सेल रेट में 30-35 रुपये किलो बेच सकते हैं। रिटेल में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस बिजनेस से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। (Business Ideas)

Amazon पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे ?

भारत में ई-कॉमर्स कारोबार जोरदार तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा दौर में ई-कॉमर्स का करीब 16 अरब डॉलर का मार्केट है। 2021 तक इसके 64 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंचने की संभावना है। मतलब अगले 4 साल में इसका मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है। ऐसे में कॉमर्स मार्केट ने भारत में कमाई के कई मौके भी पैदा किए हैं। आप ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ घर बैठे अपना बिज़नेस चला सकते हैं। आज हम आपको अमेजन के साथ बिजनेस पार्टनर बनकर प्रोडक्ट बेचने की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

1) इसके लिए आपको services.amazon.in पर क्लिक करना होगा.

(2) सर्विस के टैब पर क्लिक करें- यहां आप सर्विस के टैब को क्लिक करें. इसके भीतर आपको sell-on-amazon के टैब को क्लिक करना होगा.

(3) ऐसे करें रजिस्‍ट-आपके पास रजिस्‍टर का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप नाम मेलआईडी और पासवर्ड के जरिए आपना अकाउंट जनरेट कर सकते हैं.

(4) अपनी फर्म और कंपनी की जानकारी दें- इसके बाद आपके पास नया पेज जाएगा, जहां आपको अपनी कंपनी और अकाउंट से जुड़ी डीटेल भरनी होगी.

(5) एक छोटा सा इंटरव्‍यू और बन गए सेलर- कुछ और जरूरी डीटेल भरने के बाद आपको अमेजन के साथ एक छोटा सा इंटरव्‍यू देना होगा. इसके बाद आपके पास डैशबोर्ड का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप अपने सामान अपलोड करिए और बिजनेस शुरू(Business Ideas)