This Mistake After Hair Wash : हेयर वॉश के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियाँ, नहीं तो झाडू जैसे रूखे-सूखे हो जाएंगे आपके बाल, हो जायेंगे गंजा...

This Mistake After Hair Wash: Do not do these 3 mistakes even after hair wash, otherwise your hair will become dry like a broom, you will become bald... This Mistake After Hair Wash : हेयर वॉश के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियाँ, नहीं तो झाडू जैसे रूखे-सूखे हो जाएंगे आपके बाल, हो जायेंगे गंजा...

This Mistake After Hair Wash : हेयर वॉश के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियाँ, नहीं तो झाडू जैसे रूखे-सूखे हो जाएंगे आपके बाल, हो जायेंगे गंजा...
This Mistake After Hair Wash : हेयर वॉश के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियाँ, नहीं तो झाडू जैसे रूखे-सूखे हो जाएंगे आपके बाल, हो जायेंगे गंजा...

This Mistake After Hair Wash : 

 

नया भारत डेस्क : अपने बालों की रख रख रखाव के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन नहाते समय और उसके बाद हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। जैसे हम देखते हैं कि ज्यादातर महिलाएं नहाने के बाद सिर पर तौलिया लपेट लेती हैं। ऐसा करने के पीछे वजह है कि वह सोचती हैं कि उनके बाल जल्दी सूख जाएंगे। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करने से आपके बालों को काफी गंभीर नुकसान हो सकते हैं और हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। गीले बालों पर तौलिया लपेटने के कई नुकसान होते हैं। (This Mistake After Hair Wash)

बाल धोने के बाद तौलिया लपेटने से होते हैं ये नुकसान

डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन: गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है और इससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक है। (This Mistake After Hair Wash)

बालों हो जाते हैं ड्राई: नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ने का सबसे बुरा असर तो यह है कि इससे आपके बाल हमेशा के लिए ड्राई हो सकते हैं। इसके साथ ही बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। नेचुरल ऑइल खत्म होने से बाल रफ हो जाते हैं। (This Mistake After Hair Wash)

झड़ सकते हैं आपके बाल: नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं। वहीं, बालों की चमक भी खो सकती है। (This Mistake After Hair Wash)

टूट जाते हैं कमजोर बाल: जो लोग हेयरफॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। बालों में टॉवल पलेटने पर आपके कमजोर बाल खिंचकर टूट सकते हैं। ऐसे में कई बाल जड़ से टूट जाते हैं वहीं कई हेल्दी बाल भी टॉवल के धागों में उलझकर आधे टूट जाते हैं। ऐसा करने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं। (This Mistake After Hair Wash)