CG 4 मौतें: हादसों से दहला CG का ये जिला.... एक ही दिन में दो अलग-अलग हादसों में चार की दर्दनाक मौत.... टहलने निकली दो नाबालिग आई करेंट की चपेट में.... दो छात्राओं की मौत.... वहीं अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा.... मौके पर मौत... पसरा मातम......




राजनांदगांव 2 अक्टूबर 2021। राजनांदगांव जिले में आज दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। कोरकोट्टी में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो मौत हो गई। वहीं डोंगरगढ़ के मोहारा चौकी में टहलने निकली दो छात्राओं की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।
करेंट से दो छात्राओं की मौत
ग्राम घोटिया की दो छात्रायें टिकेश्वरी रजक और ईलेश मंडावी सुबह टहलने के लिए निकली थी। इस दौरान गांव के नारद छेदैया के खेत में लगे करेंट तार की चपेट में आ गये। घटना में दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत मोहारा चौकी में की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही मृतिका के परिजनों की शिकायत पर खेत मालिक के खिलाफ 304 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। इधर एक गांव की दो छात्राओं की मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवक को रौंदा
मानपुर और कोहका के बीच नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया है। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में युवकों का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए हैं। सड़क पर चारपहिया वाहन के पहिए में युवकों के घसीटे जाने के निशान हैं। मानपुर और कोहका थाने के मध्य कोरकोट्टी के पास हादसा हुआ है। स्थानीय और राहगीरों की मद से 108 के जरिए युवकों के शवों को मानपुर मर्चुरी लाया गया। दोनों युवक मानपुर थानाक्षेत्र के नवाटोला गांव निवासी बताए जा रहे हैं। कल पोस्टमार्टम हो सकेगा।