CG जंबो ट्रांसफर BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश… 150 से अधिक अफसर-कर्मचारी बदले.... नगरीय प्रशासन विभाग में थोक में तबादले.... बड़े पैमाने पर CMO, इंजीनियर और बाबुओ का तबादला.... देखें पूरी लिस्ट....




रायपुर 30 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने करीब 150 कर्मचारियों के तबादले किए हैं। 07 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर वर्तमान स्थान से वेतन आहरित नहीं होगा यदि वेतन आहरित किया जाता है तो नियंत्रण अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
अभिषेक मिश्रा, प्रभारी लेखापाल (सहा. ग्रेड-2), न.प. शिवरीनारायण, जिला-जांजगीर चांपा को विभागीय समसंख्यक आदेश कमांक एफ 4-1/2021/18 दिनांक 05.07.2021 द्वारा न.पं. जैजैपुर, जिला-जाजगीर चापा में पदस्थ किया गया है उक्त पदस्थापना निरस्त करते हुए यथावत् न.प. शिवरीनारायण, जिला-जांजगीर चांपा पदस्थ किया जाता है।
दुर्गेश कुमार साहू, स्वच्छता निरीक्षक, न.प. कुरूद को विभागीय समसंख्यक आदेश कमांक एफ 4-1/2021/18 दिनांक 06.08.2021 द्वारा न.पा.नि. चिरमिरी, जिला- कोरिया में पदस्थ किया गया है, उक्त पदस्थापना में आंशिक संशोधन करते हुए न.पं नगरी पदस्थ किया जाता है। राजेन्द्र कुमार साहू, भृत्य, न.पं. कुरूद, जिला-धमतरी को विभागीय समसंख्यक आदेश कमांक एफ 4-1/2021/18 दिनांक 06.08.2021 द्वारा न.पा.प. जशपुर में पदस्थ किया गया है. उक्त पदस्थापना में आंशिक संशोधन करते हुए न.प. नगरी, जिला-धमतरी पदस्थ किया जाता है।
देखें आदेश