बाँकीमोगरा क्षेत्र में कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद,नहीं हैं प्रशासन का डर, इस बार कर डाली अनोखी चोरी,जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान,पढ़ें पूरी जानकरी........




नयाभारत कोरबा 10दिसम्बर2022 जिले के कबाड़ चोरों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं,ना किसी का डर ना भय, कोरबा नगरी चारो ओर से उद्योगों से घिरा हुआ हैं,कई उद्योग चालित हैं तो कई बंद पडी है। ज्यादातर कबाड़ चोर बंद पड़े उद्योगों में करते हैं चोरी।
मुख्यतः कबाड़ चोरों के द्वारा बंद पड़े Secl के खदानों को निशाना बनाया जाता हैं,जहाँ रखे भारी भरकम लाखों के कीमती समानों को लगातर चोरी किया जा रहा हैं, कई बार पुलिस द्वारा इन पर कार्यवाही भी की गई हैं बावजूद इसके ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे,अखिरकार किनका संरक्षण प्राप्त है इनको...?
इस बार कबाड़ चोरों नें बाँकीमोगरा में दिया अनोखी घटना को अंजाम
उर्जाधानी के बाँकीमोगरा क्षेत्र से अनोखा कारनामा कबाड़ चोरों का सामने आया हैं, बाँकीमोगरा क्षेत्र में Secl प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों के घरों में पीने का पानी पाइप लाइन के माध्यम से भेजा जाता हैं,जिसमें की वर्तमान में Secl के पानी टंकी के साथ secl के 04 नंबर खदान से फिल्टर कर बाँकीमोगरा क्षेत्र के Secl कॉलोनी वासियों को पीने के पानी की आपूर्ति की जा रहीं हैं, जिसके लिए लगभग 04 किलोमीटर पाइप लाइन की व्यवस्था प्रबंधन के द्वारा किया गया था। कबाड़ चोरों के द्वारा इस बार चालू जलापूर्ति के पाइपलाइन को ही चोरी कर लिया गया।
इसका असर ये हुआ कई Secl कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं हो पाई,तो कई घरों में पानी का दबाव बहुत कम रहा जिससे सही तरीके से पानी कॉलोनी वासियों तक नहीं पहुंच रहा हैं और लोगों को घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। कॉलोनीवासियों के साथ ये समस्या प्रबंधन के लिये भी सर दर्द बन गया हैं।
वर्तमान समय में जिस तरह से कबाड़ चोरो का आतंक मचा हुआ हैं इससे भविष्य का भी अंदाजा लगया जा सकता हैं कि इनकी हरकत कहा तक जा सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि इन कबाड़ीयों के उपर कब तक कार्यवाही होती हैं और कहा तक इनपर लगाम लगता हैं।