CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश: 10 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी को मारा था.... दंपत्ति की टंगिया और चाकू से गला रेतकर की थी बेहरहमी से हत्या.... 10 आरोपी गिरफ्तार.... हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान.......

CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश: 10 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी को मारा था.... दंपत्ति की टंगिया और चाकू से गला रेतकर की थी बेहरहमी से हत्या.... 10 आरोपी गिरफ्तार.... हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान.......

दंतेवाड़ा। मुरकी गांव के दंपती की हत्या में शामिल 10 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरकी गांव निवासी सभी आरोपियों ने गांव के डबरी के पास कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर पति-पत्नी की हत्या की थी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मृतकों में शामिल अधेड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान टंगिया लेकर उन्हें दौड़ाया था। दंपती घर से चावल पिसाने के लिए निकले थे। वापस नहीं आने से पता तलाश करने पर अर्जुन डबरी के पास दोनों का शव मिला। जिसे देखने उनके सिर व गले में कटे होने का निशान दिखा। जिस पर थाना में अपराध क्रमांक 89 / 2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मुखबिर की सूचना व पुलिस के विवेचना दौरान संदेह के आधार पर ग्राम मुरकी के 1. सोमारू मण्डावी पिता रामो, 2. रमेश मण्डावी उर्फ मोटू पिता स्व० गुड्डी, 3. सुरेश ओयाम पिता स्व० कामा 4 लक्ष्मण ओयाम उर्फ मोटू पिता स्व० मंगू, 5. सुखनाथ कोहरामी पिता स्व० कमलू, 6 फागु कोर्सम पिता मंगू 7 जयराम मुचाकी पिता आदो मुचाकी 8 पाण्डू उर्फ माहारू पिता दुबे 9 सुखराम मिडियामी पिता दुबे 10 जोगा उर्फ टाडा मरकाम पिता हूंगा मरकाम को पूछताछ हेतु थाना तलब किया गया था। 

लगातार दिनांक घटना समय को अवगत कराते हुए पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि नवाखाई त्यौहार के समय नाच गाना करने के दौरान रामा ओयाम के घर गये थे जहाँ पर उसने हम सभी को टंगिया लेकर मारने की नीयत से भगाया था जिस पर हम सभी एक राय होकर रामा ओयाम एवं उसकी पत्नी मासे ओयाम को दिनांक 16.10.2021 को ठोठापारा मुरकी से पटेलपारा जाने के रास्ते में अर्जुन डबरी के पास टंगिया से सिर में मारा तथा चाकू, (बण्डा) से दोनों का गला काट दिये है। 

टंगिया और चाकू (बण्डा) को छुपा दिये थे। बाद आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टंगिया व चाकू (बण्डा) एवं 200 रू की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है बाद सभी को विधिवत अपराध से अवगत कराकर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के समक्ष उपस्थित गवाहों के गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने प्रकरण में रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश की जाती है।