अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया पौधारोपण




भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के स्वरूपगंज ग्राम में पौधारोपण किया गया। ईकाई सचिव किरण कंवर ने बताया कि, स्वरूपगंज में 11 पौधे लगाये और इनकी देखभाल की शपथ ली गई। इस दौरान इकाई अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दुर्गा शंकर जाट, परमेश जाट, नारायण बैरवा, कैलाश मेघवाल, बादल वर्मा, ज्योति रैगर, पिंकी, रचना राठौड़ आदि उपस्थित थे।