केंद्रीय मंत्री की फोटो वायरल: लेटेस्ट फोटोज में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन.... केंद्रीय मंत्री का कायाकल्प.... वजन घटाकर फैट से फिट हुईं पूर्व TV एक्ट्रेस.... देखें PHOTOS.....




नई दिल्ली। होस्ट मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई है। फोटो में मनीष के सथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर आए फोटोज में स्मृति ईरानी काफी दुबली और फिट नजर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री और पूर्व TV एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के नए फोटो में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आया है। फोटो में यूजर्स ने भी स्मृति के फिट लुक को नोटिस किया है।
45 साल की स्मृति अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर थ्रो बैक फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका लुक साल 2000 में आए अपने TV शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' वाला रहता है। खुद स्मृति भी अपने वेट गेन पर मीम्स और कम्पैरिजन फोटो कोलाज बनाती हैं। कई बार स्मृति अपने खुद पर बने मीम्स भी शेयर करती रहती हैं। जनवरी 2019 में स्मृति ईरानी ने अपने TV के जमाने की फोटो और अपने ताजा फोटो के साथ ये लिखा थी कि क्या से क्या हो गए देखते-देखते। जब आप पर वजन चढ़ता जाता है।
स्मृति ईरानी के घर गए मनीष पॉल
मनीष पॉल स्मृति ईरानी के घर गए थे. उन्हीं के घर से मनीष ने फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के लिए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है। मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी के साथ बातचीत की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "एक प्याली काढ़ा पिलाने के लिए @smritiiraniofficial मैडम को धन्यवाद ... क्या समय आ गया है... चाय की जगह सब काढ़ा पीने लगे हैं !! लेकिन मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद???????????? Ps: केवल तस्वीर के लिए मास्क हटा दिया गया था... सभी को प्यार। स्प्रेड लव????#mp #teatime #lovelymorning #smritiiranimam #warmth".