Reliance Jio: Reliance Jio दे रहा है घर बैठे हजारों कमाने का मौका.... बस आपको करना होगा ये काम.... जानिए कैसे.....

Good News Reliance Jio giving chance earn thousands sitting home you just have do this work JioPOS Lite Reliance Jio

Reliance Jio: Reliance Jio दे रहा है घर बैठे हजारों कमाने का मौका.... बस आपको करना होगा ये काम.... जानिए कैसे.....

...

Reliance Jio: कई ऐसे तरीके हैं। जिनके जरिए घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। तो अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं और कमाई के ऑप्शन्स ढूंढ रहे हैं तो रिलायंस जियो से जुड़ी ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को काफी दमदार और सस्ते प्लान्स देने के लिए तो पॉपुलर है ही। क्या आप जानते हैं कि जियो अपने ग्राहकों को कमाई करने का मौका भी देता है। जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं। जियो की इस सर्विस का नाम Jio POS Lite है। 

यह जियो की एक ऐप है जो कि अभी सिर्फ एंड्रायड फोन्स पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को पैसा कमाने का एक जरिया कहा जाता है। Jio POS Lite एक कम्यूनिटी रिचार्ज ऐप है जिसके जरिए आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरों का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके जरिए किसी और का रिचार्ज करने पर आपको 4.16 फीसद का कमीशन मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी का 100 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको कमीशन के तौर पर लगभग 4 रुपये मिलेंगे। ये 4 रुपये आपकी कमाई होगी। (JioPOS Lite, Reliance Jio)


ऐसे करें रजिस्टर

सबसे पहले JioPOS Lite ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। फिर इसे ओपन करें और ‘Allow All’ पर टैप करें। इसमें एसएमएस, कॉन्टैक्ट और लोकेशन को एक्सेस की मंजूरी देनी होगी। फिर साइन इन\साइन अप का पेज दिखेगा, इसमें साइन अप पर टैप करें। इसमें आपको अपनी ई-मेल आईडी और जियो नंबर को डालना होगा। फिर जनरेट ओटीपी पर टैप करें। ऐसा करने पर कुछ सेकंड के भीतर जियो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा। फिर प्राप्त हुए ओटीपी को डालकर Validate OTP पर टैप करें। (JioPOS Lite, Reliance Jio)

सिस्टम अपने आप ओटीपी को मान्य करेगा। इसके बाद आपकी डिटेल्स जैसे नाम और ई-मेल आईडी अपने आप स्क्रीन पर दिखेगी। इसके बाद Choose your work location ऑप्शन पर टैप करें लोकेशन सही कर Done पर टैप करें। फिर नियम और शर्तों को मंजूर करे Continue पर टैप करना है। इसके बाद आपको लॉगइन पर टैप करना होगा। नंबर एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इसे वैलिडेट करें। फिर आपको अपना mPIN बनाना होगा। अपनी पसंद का पिन बनाने के बाद आपको सेटअप पर टैप करना होगा। (JioPOS Lite, Reliance Jio)


दूसरे का रिचार्ज करने के स्टेप्स

रिचार्ज करने के लिए आप होम स्क्रीन पर रिचार्ज को टैप करना है। फिर आपको ग्राहक का जियो नंबर डालकर सब्मिट पर टैप करना है। इसके बाद आपको लिस्ट में से प्लान चुनकर Buy पर टैप करना है। फिर आपको अपना mPin डालकर इसे वैध करना होगा। इसके बाद ट्रांजैक्शन आईडी के साथ स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा। आखिर में Done पर टैप करें। इसके बाद रिचार्ज हो जाएगा।  ध्यान दें कि किसी भी नंबर को रिचार्ज करने से पहले आपको अपने अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये का बैलेंस डालना होगा। (JioPOS Lite, Reliance Jio)