CG- बीच सड़क बेदम पिटाई VIDEO: नशे में कर रहे थे छेड़खानी.... युवती ने बीच सड़क मनचले को पीटा.... थप्पड़ ही थप्पड़ मारे.... दोस्त को पिटता देख दूसरा भाग निकला.... देखें VIDEO.......

CG- बीच सड़क बेदम पिटाई VIDEO: नशे में कर रहे थे छेड़खानी.... युवती ने बीच सड़क मनचले को पीटा.... थप्पड़ ही थप्पड़ मारे.... दोस्त को पिटता देख दूसरा भाग निकला.... देखें VIDEO.......

कोरबा। युवती ने एक मनचले की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर जमकर थप्पड़ चले। थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। दोस्त को पिटता देख दूसरा युवक मौका देख वहां से भाग निकला। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। दोनों युवक शराब के नशे में धुत होकर युवती से छेड़खानी कर रहे थे। तभी लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान उसे थाने ले जाने लगे, लेकिन वह भी भाग निकला। थाने ले जाने से पहले मारपीट के दौरान लोगों ने लड़के से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम दीपेश है और वह बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करता है। उसके पिता SECL में कर्मचारी हैं। 

हालांकि लड़का कोरबा में क्या करने आया था इस बारे में नहीं पता चल सका है। उसके साथी का भी नाम नहीं सामने आया। युवती ने भी इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है। घंटाघर के पास स्थित चौपाटी पर शुक्रवार शाम को काफी भीड़ थी। इसी दौरान नशे में धुत दो युवक पहुंचे और वहां एक लड़की से छेड़खानी करने लगे। इस पर लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने एक लड़के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। युवती ने भी लड़के को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। लड़के को पिटता देख, उसका दोस्त भाग निकला। इसके बाद लोग लड़के को थाने ले जाने लगे, लेकिन मौका देख वह भी भाग निकला।

देखें वीडियो