आदिवासी क्षेत्र उदयपुर में देश के यशश्वि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का गांव चलो घर चलो अभियान जोर शोर से चल रहा हैं।
The country's famous Prime Minister Shri Narendra Modi's 'Gaon Chalo Ghar Chalo' campaign is going on in full swing in the tribal area of Udaipur.




लखनपुर - 10 फरवरी 2024 को माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन पे उदयपुर मंडल के उदयपुर शक्तिकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर के पतरापारा में गाँव चलो घर चलो अभियान के तहत सौरभ अग्रवाल कलपना बदोरिया परमिला पोर्ते एवम अभय वर्मा के द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान पतरापारा आंगनबाड़ी केन्द्र पहुँच कर महतारी वंदन योजना का शत प्रतिशत लाभ लेने एवं सभी विवाहित महिलाओं को फॉर्म भरने एवं मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही सभी घरों में जाके लाभार्थी योजनाओं की जानकारी लिया एवम जो योजनाओं ग्रामीण तक नही पहुंचा हैं उसे पंचायत के माध्यम से जल्द से जल्द पहुंचने आदेश दिया गया
उदयपुर मंडल के हर गांव हर बूथ तक सभी कार्यकर्ता लगातार सभी ग्रामीण लोगो के संपर्क में आके इस अभियान को तेज़ी से लोगो के बीच लेके जारहे हैं । वॉल पेंटिंग के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को जमकर सपोर्ट मिलता दिख रहा हैं । इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी असर दिख रहा हैं ।