आंदोलनकरियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तर्रेम में चल रहे सभा का समापन किया..आंदोलन क़ानूनन अनुमति के साथ जिला मुख्यालय सुकमा में जारी रखने की बात कही...मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखने की बात भी कही..

आंदोलनकरियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तर्रेम में चल रहे सभा का समापन किया..आंदोलन क़ानूनन अनुमति के साथ जिला मुख्यालय सुकमा में जारी रखने की बात कही...मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखने की बात भी कही..

सुकमा -सभा को समाप्त करने से पूर्व ही तर्रेम सभा स्थल सुकमा बीजापुर एवं दंतेवाड़ा ज़िले के हज़ारों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे जो पहले सिलगेर गोलीबारी में मारे गए लोगों के स्मारक पहुँचे जहां पेड़ों पर पोस्टर लगाते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा के माध्यम से तर्रेम से भीड़ के हटने की जानकारी देते हुए कहा गया की सभा का समापन किया जा रहा है आंदोलन का नही

 

 

 

सिलगेर में कैम्प स्थापित होने एवं गोलीबारी के बाद से तेज हुए ग्रामीणों के आंदोलन सभा का अंततः तर्रेम में समापन कर दिया गया है ग्रामीणों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाज के लोगों और मूलवासी बचाओ मंच के सदस्यों के बीच चली बैठक के बाद सिलगेर तर्रेम में पिछले 28 दिनों से चल रहे आंदोलन की सभा के समापन की घोषणा कर दी है ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है की आंदोलन का इसे समापन क़तई ना समझा जाए बलकी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिर्फ़ तर्रेम में चल रहे सभा का समापन किया जा रहा है जबकी आंदोलन क़ानूनन अनुमति के साथ सुकमा में शुरू करने की भी तैयारी किए जाने की जानकारी मंच के सदस्यों ने दी है ग्रामीणों के अनुसार 8 जून को ही सभा का समापन किया जाना था ग्रामीणों ने बीजापुर पुलिस एवं प्रशासन पर पत्रकारों बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवकों को रोके जाने के चलते 8 जून को समापन के कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही जबकी बुधवार को सर्व आदीवासी समाज गोंडवाना समाज एवं समाज सेविका सोनी सोड़ी की मौजूदगी में तर्रेम से सभा का समापन करने की घोषणा कर दी है वही सभा के समापन के बाद मुलवासी बचाओ मंच एंव आदीवासी समाज के सदस्य तर्रेम पहुँचे जहां बीजापुर कलेक्टर एवं एसपी से तमाम माँगो को लेकर चर्चा हुई ग्रामीणों ने कैम्प हटाने समेत 9 माँगो को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है 

 

 

 

पुरे मामले को लेकर मूलवासी बचाओ मंच एवं आदीवासी समाज के सदस्य पुरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाक़ात करेंगे मुलाक़ात के दौरान समाज सेविका सोनी सोड़ी एवं समाज के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे उक्त जानकारी सोनी सोड़ी ने दी और कहा है की पुरे मामले की जानकारी देते हुए अपनी माँगे सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी