CG - नक्सलियों की कायराना करतूत : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, सड़क पर फेंका शव, इलाके में दहशत माहौल.....
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में नक्सली ने मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए लाश को बीच सड़क पर फेंक दिया गया।




सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में नक्सली ने मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए लाश को बीच सड़क पर फेंक दिया गया।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि मामला सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र का है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं इस मामले की आगे कार्रवाई की जा रही है।
घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। मृतक के लाश के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है, जिसमें उन्होने मृतक पोडियम पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए उसे मौत की सजा देने की बात लिखी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। उधर ग्रामीण की हत्या कर सड़क में फेंके जाने के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।