CG- तहसीलदार सस्पेंड BIG NEWS: कांग्रेस नेता की पिटाई करने वाले तहसीलदार निलंबित, तहसीलदार के खिलाफ FIR भी दर्ज, कांग्रेस नेता से मारपीट के बाद टॉयलेट में छुप गये थे तहसीलदार, देखें निलंबन आदेश.....
Tehsildar suspended for beating Congress leader, FIR lodged




Tehsildar suspended for beating Congress leader, FIR lodged
सारंगढ़-बिलाईगढ़। बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत द्वारा सुरेन्द्र कंप्यूटर्स संचालक और कांग्रेस नेता लीलाम्बर नायक के साथ मारपीट किया गया। निलम्बन अवधि में मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निर्धारित किया गया है। सिद्धार्थ अनंत को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
निलंबन आदेश आयुक्त बिलासपुर संभाग द्वारा जारी किया गया है। दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला करने के मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 अन्य स्टाफ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307,452,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
तहसीलदार ने कांग्रेस नेता को दुकान में घुसकर रॉड से पीटा और फिर लहुलूहान हालत में छोड़कर भाग गये। कांग्रेस नेता लगातर तहसीलदार को ढूंढ रहे थे। तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत टॉयलेट में छुप गए। बढ़ते विवाद के बाद बरमकेला थाना के टॉयलेट में छिपे तहसीलदार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
तहसीलदार ने कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी। डंडे से बेदम पीट दिया। सिर में गंभीर चोट आई। लीलाम्बर नायक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका सिर फट गया और वे लहूलुहान हो गए। बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत लीलाम्बर नायक की दुकान में घुस गए। तहसीलदार ने नायक पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। घायल कांग्रेसी नेता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।